सावर उपखंड अधिकारी के नेतृत्व मे सावर पंचायत समिति क्षेत्र मे सघन पौधारोपण अभियान

सावर उपखंड अधिकारी के नेतृत्व मे सावर पंचायत समिति क्षेत्र मे सघन पौधारोपण अभियान
अजमेर // पंचायत समिति सावर क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों मे सघन पौधारोपण व वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया विकास अधिकारी चिरंजीवी लाल ने बताया की सावर उपखंड अधिकारी श्रद्धा सिंह के नेतृत्व मे आज पंचायत समिति के जनप्रतिनिधि ,कार्मिक के साथ विभिन्न समाजिक संगठन व अन्य विभागों के कार्मिकों ने मिल कर एक दिन मे 10 हजार से अधिक पौधारोपण कर पौधारोपण अभियान का आगाज किया प्रत्येक ग्राम पंचायत मे लगभग 500 पौधे लगाये गये
उपखंड अधिकारी श्रद्धा सिंह ने ईस अवसर पर कहा की प्रत्येक व्यक्ति कम से कम एक पेड मां के नाम पर आवश्य लगाये विकास अधिकारी चिरंजीवी लाल के अनुसार पंचायत समिति क्षेत्र मे नीम ,बड ,पीपल ,जामुन ,करंज सहित विभिन्न प्रजातियों के पेड लगाये गये