केंद्र सरकार लोकसभा में पेश करेगी प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और मंत्रियों को हटाने वाला अहम विधेयक

नई दिल्ली, 20 अगस्त (प्रतिक पाराशर) – केंद्र सरकार बुधवार को लोकसभा में तीन महत्वपूर्ण विधेयक पेश करने जा रही है, जिनका मकसद है कि प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री, किसी राज्य के मुख्यमंत्री या केंद्र शासित प्रदेश के मंत्री को गंभीर आपराधिक मामलों में 30 या उससे अधिक दिनों तक हिरासत में लिए जाने पर उनके पद से हटाया जा सके।—पेश किए जाने वाले प्रमुख विधेयककेंद्र सरकार तीन अहम विधेयकों को लोकसभा में पेश कर रही है:केंद्र शासित प्रदेश (संशोधन) विधेयक, 2025संविधान (130वां संशोधन) विधेयक, 2025जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2025—अमित शाह पेश करेंगे संयुक्त समिति प्रस्तावकेंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इन विधेयकों को संसद की संयुक्त समिति (Joint Committee) को भेजने के लिए एक प्रस्ताव पेश करेंगे। इस प्रक्रिया से विधेयकों पर और चर्चा हो सकेगी और उनकी समीक्षा संभव होगी।—विपक्ष का विरोध और राजनीतिक प्रतिक्रियाइन विधेयकों को विपक्ष की ओर से कड़ा विरोध का सामना करना पड़ सकता है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार यह नया कानून विपक्ष को अस्थिर करने के उद्देश्य से ला रही है।