केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला: राजस्थान को मिलेगा नया कोटा-बूंदी एयरपोर्ट

जयपुर ( प्रतीक पाराशर )। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में मंगलवार को कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इनमें राजस्थान के कोटा-बूंदी क्षेत्र में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाने की स्वीकृति शामिल है। इसके लिए 1507 करोड़ रुपए का बजट पास किया गया है।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि एयरपोर्ट प्रोजेक्ट से कोटा-बूंदी क्षेत्र में पर्यटन, व्यापार और निवेश के नए अवसर खुलेंगे।
👉 इसके अलावा बैठक में कटक-भुवनेश्वर 6 लेन रिंग रोड प्रोजेक्ट को भी मंजूरी दी गई है।