संवेदनशीलता से आमजन की समस्याओं का निस्तारण करे अधिकारी : मंत्री रावत

अजमेर – जल संसाधन मंत्री एवं पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत ने आज सर्किट हाउस अजमेर पर ग्रामीणों एवं क्षेत्रवासियों से भेंट कर उनके अभाव–अभियोग सुने। इस अवसर पर बड़ी संख्या में आमजन विभिन्न समस्याओं और आवश्यकताओं को लेकर उपस्थित हुए।
रावत ने ग्रामीणों की समस्याओं को गम्भीरता से सुना और मौके पर ही संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनसेवा ही राजनीति का मूल उद्देश्य है और जनता की छोटी-बड़ी हर समस्या का समाधान करना उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी है।
मंत्री रावत ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी शिकायत के समाधान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी विभाग मिलकर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें ताकि आमजन को राहत का अनुभव हो।
इस दौरान ग्रामीणों ने जलापूर्ति, बिजली, सड़क, राजस्व, पेंशन एवं अन्य सामाजिक योजनाओं से जुड़ी समस्याएं सामने रखीं। मंत्री रावत ने स्वयं प्रत्येक प्रकरण की समीक्षा कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
ग्रामीणों ने मंत्री जी की संवेदनशीलता और त्वरित कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन से समस्याओं का समय पर समाधान संभव हो पा रहा है।