छावनी परिषद् नसीराबाद में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत सम्मान समारोह

नसीराबाद (अनिल लोहरे )।
छावनी परिषद् कार्यालय परिसर में आज स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े-2025 के अंतर्गत सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर परिषद की विभिन्न शाखाओं—सफाईकर्मी, चौकीदारी, माली, इलेक्ट्रिशियन आदि—में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कुल 20 कर्मियों को मुख्य अधिशाषी अधिकारी डॉ. नितीश गुप्ता द्वारा सम्मानित किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. गुप्ता ने कहा कि परिषद् के विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारी अपनी निष्ठा और मेहनत से परिषद की सेवाओं को निरंतर बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि “ऐसे कर्मठ कर्मचारियों का सम्मान, अन्य सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।”
कार्यक्रम में कार्यालय के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी भाग लिया और सम्मानित कर्मियों का उत्साहवर्धन किया। परिषद ने स्पष्ट किया कि वह स्वच्छता और सेवा उत्कृष्टता के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
सम्मानित कर्मियों को उनके समर्पण और परिश्रम हेतु शील्ड एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए गए।