भारत विकास परिषद महाराणा प्रताप शाखा द्वारा आयोजित भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन पहले 27 सितंबर 2025 को सभी 7 स्कूलों में भारत को जानो का टेस्ट पेपर हुआ उनमें से जो बच्चे प्रथम और द्वितीय आए उनका क्विज का प्रोग्राम कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज

भारत विकास परिषद महाराणा प्रताप शाखा द्वारा आयोजित भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन पहले 27 सितंबर 2025 को सभी 7 स्कूलों में भारत को जानो का टेस्ट पेपर हुआ उनमें से जो बच्चे प्रथम और द्वितीय आए उनका क्विज का प्रोग्राम कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज
Spread the love

भारत विकास परिषद महाराणा प्रताप शाखा द्वारा आयोजित भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन पहले 27 सितंबर 2025 को सभी 7 स्कूलों में भारत को जानो का टेस्ट पेपर हुआ उनमें से जो बच्चे प्रथम और द्वितीय आए उनका क्विज का प्रोग्राम कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर बजर सिस्टम के माध्यम से नीरज कोठारी कोठारी क्लासेस वरुण सागर रोड पर आयोजित किया गया दीपक चोपड़ा ने बताया कि 7 स्कूलों की टीम मे से 5 स्कूल ने भाग लिया इसमें सीनियर और जूनियर विद्यार्थियों ने भाग लिया महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय वैशाली नगर से सीनियर ग्रुप में निहारिका राठौर , गौरव कीर, जूनियर ग्रुप से युवराज सिंह खोरवाल, काव्या जांगिड़ और रामेश्वरम विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय से कनिष्ठ वर्ग में मयंक छतवानी नव्या चौहान, वरिष्ठ वर्ग में जिया जोशी, नरेश सिंह रावत, महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल से कनिष्ठ वर्ग से उदय सिंह चौहान, भानु प्रताप सिंह, वरिष्ठ वर्ग से काशीश चौहान, हेमंत शर्मा, मस्कट द स्कूल से प्रांजल शर्मा, राजबीन, अवनी उदल, हार्दिक सतवानी,रामनगर पब्लिक स्कूल आदि सभी बच्चों के बीच भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसमें मुख्य अतिथि सत्यनारायण जी भंसाली,विशिष्ट अतिथि अशोक जी पंसारी मुख्य वक्ता रामचंद्र जी शर्मा थे निर्णायक और जज के रूप में उमाशंकर मोदानी, श्रीमती शशि महेश्वरी ने बच्चों की कंमपीटीशन मे निर्णायक रिजल्ट देकर टीम A महात्मा गांधी वैशाली नगर स्कूल से निहारिका राठौर,गौरव कीर, ने प्रथम स्थान प्राप्त किया सीनियर टीम B रामेश्वरम विद्यापीठ मे से मयंक छतवानी, नव्या चौहान जूनियार टीम मैं प्रथम स्थान प्राप्त किया सभी बच्चों को मोमेंटो, परिषद का सर्टिफिकेट भारत को जानो का दिया गया और तुलसी पौधा वितरण किया गया इसमें जो बच्चे फर्स्ट आए हैं वह 5 अक्टूबर को भीलवाड़ा में आयोजित प्रोग्राम में भाग लेंगे आज परिषद के सदस्य में विनोद जी, चित्रेश लोढ़ा, सुरेश राठी, प्रतिभा कोठारी, केके अग्रवाल, नीता अग्रवाल, मीना शर्मा, अंकुर तिलक, डॉ विक्रम बाबेल, विष्णु जी गोयल, करण छाजेड़, अंकित खाबीया, राजीव मेहता, डॉ ऱजना अग्रवाल, गिरधारी लाल जांगिड़ आदि कई सदस्य प्रोग्राम में मौजूद थे सभी ने सेवा दी सचिव दीपक चोपड़ा ने सभी का आभार प्रकट किया सचालन प्रतिभा कोठारी ने किया जय हिंद जय भारत

admin - awaz rajasthan ki

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *