पंचायत चुनाव की आहट! ‘सेब’, ‘अलमारी’, ‘चप्पल’ और ‘आइसक्रीम’ बनेंगे प्रत्याशियों के निशान

Spread the love

जयपुर| प्रदेश में निकाय और पंचायत चुनाव कब होंगे, इसकी तिथि तय नहीं है और इस साल होने की उम्मीद भी नहीं है। उधर राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव चिन्हों की अधिसूचना जारी कर दी है। भाजपा और कांग्रेस सहित कई राजनीतिक दलों को पूर्व से चुनाव चिह्न आवंटित है जबकि छोटे दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए लॉटरी से चुनाव चिन्ह दिए जाएंगे। पंच, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, प्रधान और प्रमुख पदों के लिए चुनाव चिन्हों की सूची जारी की गई है।

पंच पढ़ के लिएः पंच चुनाव के लिए कुल 40 चुनाव चिह्न जारी किए गए हैं। इनमें अलमारी, सेब, गुब्बारा, चूड़ियां, मोतियों का हार, बेंच, आदमी युक्त नौका, बक्सा, ईटे, बाल्टी, कैन, शिमला मिर्च, फूलगोभी, जंजीर, चक्की, अंगूर, हरि मिर्च, हाथ गाड़ी, हारमोनियम, आइसक्रीम, चप्पल, कोट, चारपाई, दरवाजे

का हैंडल, कचरा पात्र, कान की बालियां, बिजली का खंभा, बांसुरी, फ्रॉक, फ्राइंग पैन, कीप, गैस सिलेंडर, गैस का चूल्हा, अदरक, कांच का गिलास, आरी, स्कूल का बस्ता, कैंची, सिलाई की मशीन और जूता शामिल है।

नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी के लिए प्रेस, कटहल, केतली, लेडीज पर्स, कुंडी, लैटर बॉक्स, माचिस की डिब्बी, माईक, कड़ाही, नाशपाती, मटर, मूसल और खरल, पेट्रोल पंप, करनी, हांडी, प्रैशर कूकर, रेजर, अंगूठी, रोड रोलर, स्लेट, जुराबें, सोफा, स्पैनर, स्टूल, झूला, सिरिंज, मेज, टैंट, टीलर, चिमटा, दांत का बुश, टूथ पेस्ट, दीवार खूंटी, अखरोट, तरबूज और पानी की टंकी शामिल है।

सरपंच पद के विहः रोड रोलर, स्लैट, जुराबें, सोफा, प्रेस, कटहल, लेडीज पर्स, कुंडी, लैटर बॉक्स, माचिस की डिब्बी, माईक, कड़ाही, नाशपाती, मटर, मूसल और खरल आदि।

admin - awaz rajasthan ki

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *