महाप्रबंधक, उत्तर पश्चिम रेलवे विजय शर्मा का वार्षिक निरीक्षण* *डेट (चित्तौडगढ)- अजमेर खंड का निरीक्षण किया* *विधायक वासुदेव देवनानी व अनिता भदेल ने दिये सुझाव*

महाप्रबंधक, उत्तर पश्चिम रेलवे विजय शर्मा का वार्षिक निरीक्षण*   *डेट (चित्तौडगढ)- अजमेर खंड का निरीक्षण किया*  *विधायक वासुदेव देवनानी व अनिता भदेल ने दिये सुझाव*
Spread the love

*
महाप्रबंधक, उत्तर पश्चिम रेलवे विजय शर्मा का वार्षिक निरीक्षण*

*डेट (चित्तौडगढ)- अजमेर खंड का निरीक्षण किया*

*विधायक वासुदेव देवनानी व अनिता भदेल ने दिये सुझाव*

आवाज़ राजस्थान की
—-‘——-
महाप्रबंधक, उत्तर पश्चिम रेलवे विजय शर्मा ने आज चित्तोडगढ के समीप स्थित स्टेशन डेट से अजमेर खंड का वार्षिक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक शर्मा ने इस खंड के अन्तर्गत आने वाले विभिन्न स्टेशनों, रेलवे कॉलोनी, रनिंग रूम, लॉबी, गैंग, रेलवे स्टाफ व यात्री सुविधाओं, रेल फाटकों, रेलवे ट्रैक, सिग्नलिंग, कर्व, क्रासिंग, बडे और छोटे पुल व आरयूबी का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
महाप्रबंधक विजय शर्मा ने निरीक्षण के अंतर्गत यात्री सुरक्षा व सुविधाओं को बढाने हेतु किया गये कार्यों की विशेष रूप से समीक्षा की । निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका सहित मुख्यालय के प्रमुख विभागों के विभागाध्यक्ष व मंडल के शाखाधिकारी साथ रहे ।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी उत्तर पश्चिम रेलवे कैप्टन शशि किरण के अनुसार महाप्रबंधक विजय शर्मा ने डेट-अजमेर खंड पर निरीक्षण के दौरान गंगरार स्टेशन के समीप स्थित ब्रिज संख्या 194 का निरीक्षण किया तत्पश्चात गैंग संख्या 25 का निरीक्षण किया। इसके बाद हमीरगढ़ स्टेशन और ओ एच ई डिपो का निरीक्षण किया इसके पश्चात पुल संख्या 178 का निरीक्षण किया। इसके बाद भीलवाड़ा स्टेशन पहुंचकर भीलवाड़ा स्टेशन का निरीक्षण किया साथ ही समपार फाटक संख्या 68 सी, रेलवे कॉलोनी तथा पॉइंट संख्या 105 और क्रॉसिंग का निरीक्षण किया। भीलवाड़ा के पश्चात महाप्रबंधक शर्मा ने समपार फाटक संख्या 62 सी का निरीक्षण किया एवं धुवाला स्टेशन से विजयनगर स्टेशन तक स्पीड ट्रायल लिया । तत्पश्चात विजयनगर स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद आर यू बी संख्या 66/R तथा कर्व संख्या 23 का निरीक्षण किया ।
शर्मा शाम 6 बजे के करीब अजमेर स्टेशन पर पहुंचे जहां महाप्रबंधक शर्मा ने रनिंग रूम, क्रू लॉबी सहित स्टेशन की अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया इस दौरान अजमेर उतर विधायक वासुदेव देवनानी व दक्षिण विधायक अनिता भदेल ने महाप्रबंधक विजय शर्मा से मुलाकात कर याञियो की सुविधा हेतु सुझाव रखे वासुदेव देवनानी ने अजमेर से साउथ के लिए रेल सेवाओं के विस्तार की माँग की वही विधायक अनिता भदेल ने रेल्वे के सेक्ण्ङ गेट पर जनसुविधाओ के विस्तार स्वचालित सिङियो को शुरू करने तथा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र मे रेल्वे के अन्ङर ब्रिज मे पानी भरने की समस्या के समाधान की माँग की वही दक्षिण विधानसभा क्षेत्र मे रेल्वे की भुमि के विकास को लेकर सुझाव दिये महाप्रबंधक विजय शर्मा ने पञकारो से वार्ता करते हुये बताया की रेल्वे अब स्मार्ट हो चला है विधुतिकरण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है रेल्वे मे GPS सिस्टम लगाये गये है रेल याञियो की सुविधा अनुसार लगातार प्रयास किया जा रहे है शर्मा ने बताया की अजमेर DRM क्षेत्र के सभी रेल कर्मचारीयो को कोविङ की दूसरी ङोज का लक्ष्य 98%पूरा कर लिया गया रेल्वे ने कोविङ काल के दौरान ट्रेन मे आईसोलेशन कोच बनाये तथा श्रमिकों तथा नागरिकों को बचाने के लिये सेवाएं दी पञकारो ने अजमेर मेङता रेल मार्ग अजमेर कोटा -सवाई माधोपुर रेल मार्ग को लेकर सवाल पूछे वही अजमेर कै मदार ,दौराई तथा आर्दश नगर रेल्वे स्टेशनों के विस्तार को लेकर भी सवाल पूछे इस पर शर्मा ने कहा अजमेर रेल मंङल मे रेल्वे सेवाओं तथा याञियो की सुविधाओं के लिये प्रयास किये जा रहे है तथा आज जो सुझाव मिले है उस पर भी कार्य योजना बना कर कार्य किया जायेगा इस के बाद शर्मा ने मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनो के पदाधिकारिओं से मुलाकात की और रेल कर्मचारिओं की समस्याओं के बारे में चर्चा की I

विजय कुमार पाराशर
आवाज़ राजस्थान की
9414302519


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *