सेवा पखवाड़ा: शहीद स्मारक की सफाई, महापुरुषों को नमन और स्वदेशी अपनाने का संकल्प

सेवा पखवाड़ा: शहीद स्मारक की सफाई, महापुरुषों को नमन और स्वदेशी अपनाने का संकल्प
Spread the love

अजमेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन से गांधी जयंती तक चल रहे सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने अजमेर रेलवे स्टेशन स्थित शहीद स्मारक की सफाई कर उसे सजाया-संवारा। सुबह कार्यकर्ताओं ने मिलकर गंदगी हटाई और पूरे परिसर को धोकर स्वच्छ बनाया। भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश सोनी ने कहा, “यह स्मारक हमारी धरोहर है, इसे साफ-सुथरा रखना हम सबका कर्तव्य है।”

इसके बाद गांधी भवन स्मारक पर कार्यक्रम हुआ, जहां केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी, देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना, विधायक अनीता भदेल और अन्य नेताओं ने महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प पर विशेष जोर दिया गया।

भागीरथ चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि हर कार्यकर्ता को प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान के अनुरूप स्वदेशी अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा, “जो वस्तुएं हमारे देश में बन सकती हैं, हमें वही उपयोग करनी चाहिए। इससे न केवल छोटे और मंझोले उद्योग सशक्त होंगे, बल्कि सांस्कृतिक गौरव भी बढ़ेगा।”

विधायक अनीता भदेल ने अपने उद्बोधन में 2014 के बाद देश में आए बदलावों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मोदी सरकार ने हर वर्ग के लिए समाधान ढूंढने का प्रयास किया है और आज भारत आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

भाजपा प्रदेश महामंत्री ओमप्रकाश भड़ाना ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की 100वीं वर्षगांठ का उल्लेख करते हुए कहा कि संघ सदैव समाज सेवा, संगठन और संस्कारों के संवर्धन को आगे बढ़ाता है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से “पांच परिवर्तन” — स्वदेशी, कर्तव्य जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक समरसता और परिवार प्रबोधन — पर ध्यान देने का आह्वान किया।

संगोष्ठी में जिला महामंत्री राजेश घाटे ने लाल बहादुर शास्त्री के संस्मरण सुनाए और जिला उपाध्यक्ष योगेश शर्मा ने गांधीजी की जीवनी पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में जिला अध्यक्ष रमेश सोनी ने कार्यकर्ताओं को स्वदेशी अपनाने की शपथ दिलाई। सभी कार्यकर्ताओं ने प्रण लिया कि वे त्यौहारों में केवल भारत में बने सामान ही खरीदेंगे।

संगोष्ठी के पश्चात कार्यकर्ता खादी भंडार पहुंचे और वहां से खरीदारी कर स्वदेशी अभियान को व्यवहारिक रूप दिया।

इस अवसर पर डिप्टी मेयर नीरज जैन, सुरेंद्र शेखावत, भारती श्रीवास्तव, विक्रम सिंह, दीपक शर्मा, रचित कच्छावा सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

admin - awaz rajasthan ki

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *