महाविद्यालय का खेल मैदान व ट्रेक हुआ क्षतिग्रस्त
क्लक्टर से ट्रेक व खेल मैदान को सुधारने की मांग की
शाहपुरा, 28 अगस्त। श्री प्र.सि.बा. राजकीय
महाविद्यालय में 15 अगस्त को जिलास्तरीय स्वाधीनता दिवस के मुख्य समारोह के दौरान आनन फानन में जेसीबी व अन्य भारी भरकम मशीनों से बारीश के पानी से सने मैदान को दुरुस्त किये जाने पर कॉलेज खेल मैदान का एक भाग उबड़ खाबड़ अवस्था में हो गया।
इसे लेकर गोल्डन फुटबॉल क्लब शाहपुरा की ओर से सद्दीक पठान ने क्लक्टर राजेन्द्र सिंह शेखावत को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि इस मैदान पर सुबह शाम कई खिलाड़ी विभिन्न खेलों का अभ्यास करने आते है ट्रेक व मैदान पर जगह जगह गड्ढे होजाने से, बारिश के कारण जलभराव रहने से खिलाड़ियों को तथा मॉर्निंग वॉक करने वालों को परेशानी सामना करना पड़ रहा है। ट्रेक का लेवल सही करवा मैदान को सुधारने की मांग की।
इस पर क्लक्टर शेखावत ने नगर परिषद को कह कर कॉलेज ग्रांउड को शीध्र सुधारने का भरोसा दिलाया।