सुशील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों को निस्तारित करने के दिये निर्देश इन पंचायतों से आई शिकायतें

सुशील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों को निस्तारित करने के दिये निर्देश इन पंचायतों से आई शिकायतें
Spread the love

सुशील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों को निस्तारित करने के दिये निर्देश

*आवाज़ राजस्थान की*

सुशील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणो की प्रकृति अनुसार कार्यवाही कर आमजन को तत्काल राहत पहुंचाने का कार्य किया गया।
1. रूपनगढ निवासी प्रार्थिया मोगा ने अवगत कराया कि वह खसरा नं. 1214, गढ के दरवाजा, भदूण रोड़ के नजदीक भूमि पर केबिन लगाकर वर्षो से फूल-माला बेचकर अपने परिवार की आजीविका चला रही है। उक्त भूमि का पट्टा ग्राम पंचायत द्वारा गिरधारी पुत्र चेनाराम कुमावत निवासी रूपनगढ के नाम जारी कर दिया गया है जिसका इस भूमि से कोई संबंध नही है। प्रार्थीया को उक्त भूमि से अपनी केबिन हटाने हेतु डराया धमकाया जा रहा है। प्रार्थिया ने गिरधारी के नाम जारी किये गये पटटे को निरस्त करवाकर स्वयं के नाम पटटा जारी करवाने हेतु निवेदन किया है।
2. प्रार्थी कजोड़ खॉ ने ग्राम पंचायत अलीपुरा में कार्यरत एल.डी.सी. कैलाश चंद इनाणिया द्वारा नरेगा से संबंधित कार्यो में की गई अनियमितता एवं लापरवाही के बारे में अवगत कराते हुये कैलाशचंद इनाणिया के विरूद्ध नियमानुसार उचित कानूनी कार्यवाही कर ग्राम पंचायत अलीपुरा से ट्रांसफर करवाने हेतु निवेदन किया है।
3. ग्राम सरगांव तहसील किषनगढ के निवासी गोविन्द ने अवगत कराया कि ग्राम पंचायत सरगांव ने बिना पूछताछ एवं बिना किसी नाप चौप के प्रार्थी की सहखातेदारी की भूमि में अवैध रूप से एक ट्यूबवैल खुदवा दिया है जो गलत है। प्रार्थी ने नियमानुसार जॉच करवाकर ग्राम पंचायत सरगांव के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निवेदन किया है।
4. ग्राम पंचायत शिवनगर से समस्त ग्रामवासीगण ने अवगत कराया कि ग्राम अमरपुरा में खसरा नं. 905/792, 900/170 में खनिज ई ऑक्षन खनिज प्लॉट को डेलिनियेशन किया जा रहा है। ये चारागाह सरकारी भूमि है जिसमें ग्रामीणो के मवेषी चरते है तथा षिवजी व हनुमानजी का मन्दिर भी है। उक्त खसरा नं. पर खनिज प्लॉट का आवंटन होने पर मवशियो को चराने व मंदिर आने जाने में ग्रामवासियो को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ग्रामीणो ने उक्त खसरा नं. पर खनिज प्लॉटो का डेलिनियेशन नही किये जाने हेतु निवेदन किया है।
5. राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय गुढ़ाखुर्द के प्रधानाचार्य ने विद्यालय की चारदीवारी, पीने के पानी की उचित व्यवस्था सहित कई विकास कार्य करवाने हेतु निवेदन किया है।
6. ग्राम गुदली के निवासीगण ने बताया कि मेधसिंह के मकान से मिया वाले कंुए की ओर नाला निर्माण, नोरत सिंह के मकान से बीर तालाब की नहर होते हुए नाडी की और ग्रेवल सडक कार्य, रूपा गुर्जर एवं सुखा गुर्जर के मकान से हाईवे तक ग्रेवल सडक कार्य प्रस्ताव में लिये गये है जो कि किसानो को नुकसान पहुंचाने के इरादे से आसामाजिक तत्वो द्वारा आम मिटिंग में लिये गये है। ग्रामीणो ने इन प्रस्तावो को निरस्त करवाने हेतु निवेदन किया है।
7. रामपुरा की ढाणी, सरगांव के निवासी श्योपाल गुर्जर ने अवगत कराया कि बैंक से लिये गये खाद बीज की ऋण राषि रू0 13400/- को जमा करवाना चाहता है इस हेतु कई बार फोन पर सम्पर्क किया गया तो हमेषा यही जवाब दिया गया कि अभी साईट बंद है। प्रार्थी ने समस्या का समाधान करने हेतु निवेदन किया है।
8. चामुन्डा कॉलोनी फॉय सागर रोड के निवासी कृष्णा राव ने अवगत कराया है कि चामुन्डा कॉलोनी ग्राम पंचायत हाथीखेड़ा अजमेर के अन्तर्गत निहीत है तथा सन् 2004 से राजस्व रिकॉर्ड में ए.डी.ए के नाम दर्ज है लेकिन ग्राम पंचायत हाथीखेड़ा एवं ए.डी.ए. दोनो ने इस कॉलोनी में नाली व पक्की सडक का विकास कार्य नही करवाया। कई बार प्रार्थना करने के बाद पक्की सडक का गलत दिषा में ढलान देकर निर्माण करवा दिया लेकिन नाली का निर्माण नही करवाया। प्रार्थी ने चामुंडा कॉलोनी में गली नं. 1, टेगौर स्कूल के सामने निर्मित सडक के ढलान का सही रूप से निरीक्षण करवाकर एक तरफा पक्की नाली का विकास कार्य करवाने हेतु निवेदन किया है।
उक्त सभी प्रकरणों में सुशील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर ने तत्काल कार्रवाही करते हुऐ संबंधित अधिकारीयों को नियमानुसार कार्रवाही करने हेतु निर्देष प्रदान किये। जिला प्रमुख द्वारा जन सुनवाई उपरांत योजनाओं की समीक्षा की गई। समीक्षा में जिला प्रमुख के संज्ञान में आया कि जिला परिषद मद से पूर्व में स्वीकृत शमशान विकास कार्य को ग्राम विकास अधिकारी एवं सरपंच चाचियावास द्वारा प्रारंभ नही कराया  है जिसे जिला प्रमुख ने गंभीरता से लेते हुये ग्राम विकास अधिकारी एवं सरपंच चाचियावास के विरूद्ध स्पष्टीकरण चाहने हेतु नोटिस जारी करने के लिये मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर मुरारी लाल वर्मा, को निर्देशित किया।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरारी लाल वर्मा, अतिरिक्त मुख्चि कित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संपत सिंह जोधा, मुख्य आयोजना अधिकारी पुष्पा सिंह, उपनिदेशक प्रफुल्ल पटेल महिला एवं बाल विकास विभाग श्री बिमलेश डेटानी, जिला शिक्षा अधिकारी  (मुख्यालय) अंजना शुभम, उपनिदेषक, उपनिदेशक प्रफुल्ल (कृषि),  जितेन्द्र सिंह शक्तावत, अधिषाषी अभियंता (इंजी),  राजेन्द्र प्रसाद शर्मा अधिषाषी अभियंता (पंचायतीराज), हरीष वरनजानी, अधिषाषी अभियंता (नरेगा),  कबीर अख्तर, परियोजना अधिकारी (लेखा),  हेमन्त कुमार गुप्ता, समाज कल्याण विभाग के रजत गुप्ता एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
विजय कुमार पाराशर
आवाज़ राजस्थान की
9414302519


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *