सराधना राजकीय उच्च महात्मा गांधी विद्यालय पर ग्राम वासियों का दूसरे दिन तालाबंदी की गई।*

सराधना राजकीय उच्च महात्मा गांधी विद्यालय पर ग्राम वासियों का दूसरे दिन तालाबंदी की गई।*
Spread the love

*सराधना राजकीय उच्च महात्मा गांधी विद्यालय पर ग्राम वासियों का दूसरे दिन तालाबंदी की गई।*

आवाज राजस्थान की
————
ग्राम सराधना में आज दूसरे दिन भी राजकीय उच्च माध्यमिक महात्मा गांधी विद्यालय पर ग्रामीणो ने तालाबंदी कर धरना दिया ।
भारी संख्या में ग्राम वासी प्रातः 7:00 बजे से ही धरना स्थल पर मौजूद है आसपास के क्षेत्र के लोगों का आना प्रारंभ हो गया है काफी संख्या में जनप्रतिनिधि भी धरना स्थल पर पहुंच रहे हैं।
सराधना सरपंच हरिकिशन जाट ने बताया कि संपूर्ण ग्राम वासियों ने एकत्रित होकर निर्णय लिया कि जब तक हिंदी माध्यम के आदेश नहीं होंगे वित्तीय पारी के जब तक धरना खत्म नहीं किया जाएगा अन्यथा तीन दिवस बात संपूर्ण ग्राम पंचायत के विद्यालय पर ग्राम वासियों द्वारा तालाबंदी की जाएगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
सराधना सरपंच हरिकिशन चौधरी,केसरपुरा सरपंच एवं प्रदेश सरपंच संघ महामंत्री शक्ति सिंह रावत, अजमेर ग्रामीण प्रधान प्रतिनिधि अर्जुन सिंह रावत, जिला परिषद सदस्य दिलीप प्रचार, मकरेड़ा सरपंच हनुमान वैष्णव, तबीजी सरपंच राजेंद्र गेना, सराधना मंडल अध्यक्ष त्रिलोक जी नामा, पूर्व अध्यक्ष भोलाराम गुर्जर, जिला परिषद सदस्य दिलीप प्रचार, महिपाल खोजा, राजेंद्र खोजा, पुखराज खरवड रामस्वरूप पड़ौदा, महेंद्र पड़ौदा, बुद्धि प्रसाद सोनी, मधु खोजा, पंचायत समिति सदस्य सीमा कार, यशपाल मुंडवाड़िया, सराधना ग्राम पंचायत के ग्रामवासी गण व वार्ड पंच एवं विद्यालय एसएमसी मेंबर आदि ग्रामीण जन महिला पुरुष छात्राए उपस्थित हैं। मांगलियावास पुलिस थाना, नायब तहसीलदार घीसुलाल, पटवारी सराधना हिम्मत सिंह रावत,
———–
विजय कुमार पाराशर
आवाज राजस्थान की
9414302519


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *