ग्राम पंचायत माकडवाली के पूर्व सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी द्वारा फर्जी पटटे जारी कर आबादी भूमि को खुर्दबुर्द करने के संबंध में किश्च्यन गंज थाना अजमेर मे हुआ मुकदमा दर्ज पंचायत से पट्टा बुक व दस्तावेज मिले थे गायब

ग्राम पंचायत माकडवाली के पूर्व सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी द्वारा फर्जी पटटे जारी कर आबादी भूमि को खुर्दबुर्द करने के संबंध में किश्च्यन गंज थाना अजमेर मे हुआ मुकदमा दर्ज  पंचायत से पट्टा बुक व दस्तावेज मिले थे गायब
Spread the love

ग्राम पंचायत माकडवाली के पूर्व सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी द्वारा फर्जी पटटे जारी कर आबादी भूमि को खुर्दबुर्द करने के संबंध में किश्च्यन गंज थाना अजमेर मे हुआ मुकदमा दर्ज

पंचायत से पट्टा बुक व दस्तावेज मिले थे गायब

आवाज राजस्थान की
——-
अजमेर ///
जिला प्रमुख पलाड़ा की जनसुनवाई में ग्राम पंचायत माकडवाली के राजस्व ग्राम लोहागल मेें आबादी भूमि को खुर्दबुर्द करने की शिकायत प्राप्त हुई थी
जिस पर कार्यवाही करते हुऐ जिला प्रमुख ने जांच के आदेश प्रदान जारी किये थे ।
अजमेर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के निर्देशन मे जिला स्तरीय जांच दल का गठन किया गया जांच दल के दो सहायक विकास अधिकारी एव ंग्राम विकास अधिकारी की टीम द्वारा जांच की गई।जांच में ग्राम पंचायत माकडवाली द्वारा पटटाबुक, पटटापत्रावली, बैठक कार्यवाही रजिस्टर इत्यादि रिकार्ड उपलब्ध नहीं पाया जाने के आधार ग्राम पंचायत का राजकीय रिकार्ड खुर्दबुर्द करने की पुष्टि हो जाने से तथा विधि विरूद्ध तैयार कर प्रचलित किये गये फर्जी पटटे दस्तावेज के लिए पूर्व सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी को उत्तरदायी माना गया ।
जांच रिपोर्ट के अनुसार पुर्व सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारी ने मिलकर राजकीय पद एवं अपने पदीय दायित्वयों के निर्वहन में गम्भीर कोताही बरतने व राजकीय नियमो का उल्लघंन व नियम विरूद्ध तरीके से बेष्कीमती आबादी राजकीय भूमि को खुर्दबुर्द की गई।जिससे राजकीय धन की भी हानि होना प्रमाणित पाया गया ।
जांच दल द्वारा शिकायत प्रमाणित होने पर जिला परिषद द्वारा
विकास अधिकारी पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण को प्रकरण की संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज कराने हेतु निर्देशित किया गया । इस पर ग्राम विकास अधिकारी माकड़वाली द्वारा किश्च्यनगंज थाना अजमेर में पूर्व सरपंच महेंद्र सिंह रावत एवं तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी माकडवाली पर दिनांक 27.10.2022 को दण्ड संहिता की धारा 420, 465, 467, 468, 471, 477ए, 409, व 120बी में मुकदमा दर्ज करवाया गया है FIR दर्ज होने के बाद पुलिस ने अनुसंधान शूरू कर दिया है

*अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति की एक ओर ग्राम पंचायत में जांच जल्द होगी शुरू
*
पट्टों की शिकायत को लेकर अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति की एक ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा नियमों के विपरित पट्टे जारी करने की शिकायत के बाद अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति के विकास अधिकारी विजय सिंह चौहान को वर्तमान सरपंच द्वारा जारी सभी पट्टों की जांच करने के निर्देश दिये गये है

विजय कुमार पाराशर
आवाज राजस्थान की
9414302519


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *