अजमेर जिले के ग्रामीण क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में 32 इंदिरा रसोई खुलेगी 5000 से अधिक आबादी के गाँव होंगे लाभांवित

अजमेर जिले के ग्रामीण क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में 32 इंदिरा रसोई खुलेगी 5000 से अधिक आबादी के गाँव होंगे लाभांवित
Spread the love

अजमेर जिले के ग्रामीण क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में 32 इंदिरा रसोई खुलेगी
5000 से अधिक आबादी के गाँव होंगे लाभांवित
अजमेर (ARK News)। राजस्थान सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 की बजट घोषणा की बिन्दु संख्या 70 के अन्तर्गत शहरी क्षेत्रों में संचालित इंदिरा रसोईयों को लोकप्रियता को देखते हुए इसका ग्रामीण कस्बों में भी विस्तार करते हुए इनकी संख्या 2000 करने का निर्णय लिया गया है। घोषणा की क्रियान्विति हेतु 1000 नवीन इंदिरा रसोई अब ग्रामीण कस्बों में अविलम्ब खोली जानी है। राज्य सरकार द्वारा लिये गये निर्णय अनुसार प्रस्तावित 1000 नवीन इंदिरा रसोई का संचालन, नियंत्रण एवं समस्त मोनिटरिंग स्वायत्त शासन विभाग की रहेगी।
जिला स्तर पर इन्दिरा रसोई योजना (ग्रामीण) भी जिला कलक्टर की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समन्वय एवं मोनिटरिंग समिति के निर्देशन में पूर्ववत संचालित होगी। समिति के सचिव पूर्ववत जिला मुख्यालय की नगरीय निकाय का आयुक्त रहेगा।
नवीन 1000 रसोईयों ग्रामीण कस्बों में प्रारम्भ करने हेतु प्रथमत करने हेतु प्रथमत: सैद्धान्तिक रूप से वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर 5000 से अधिक जनसंख्या वाले ग्रामीण कस्बों का निम्नवत चिन्हीकरण किया गया है:-
यह रहेंगे मापदण्ड
1. नवीन नसोई हेतु स्थान का चयन, सार्वजनिक स्थल यथा रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड, कोर्ट, अस्पताल, मजदूर चौकड़ी, आश्रय स्थल, ऐसे व्यवसायिक स्थल जहां भोजन हेतु जरूतरमंद (गरीब) लोगों का घनत्व हो में से किया जावें।
2. रसोई हेतु कोई राजकीय भवन, सामुदायिक भवन, स्कूल भवन, चिकित्सालय भवन या अन्य सार्वजनिक भवन आदि उपलब्ध हो, जिसमें भोजन पकाने व लाभार्थियों को बैठाने की उपयुक्त व्यवस्था हो।
3. यदि राजकीय भवन उपलब्ध नहीं हो तो किराये का भवन अथवा रिक्त सार्वजनिक भूमि को जहां विशेष परिस्थिति में रसोई का निर्माण किया जा सके।
4. जिले में कुछ ऐसे ग्रामीण कस्बे भी हो सकते है जहां भौतिक रूप से जनसंख्या कम हो-जैसे कोई प्रसिद्ध धार्मिक स्थल या कोई व्यवसायिक केन्द्र जिसकी वजह से वहां जरूतरमंद लोगों का निरन्तर आवागमन होने से गतिमान जनसंख्या बनी रहती है, ऐसे स्थलों का चयन करके भी नवीन इन्दिरा रसोई स्थापना हेतु प्रेषित किया जा सकता है।
यहाँ खुलेगी इन्दिरा रसोई
पीसांगन, रूपनगढ़, मसूदा में दो-दो, सोमलपुर, भिनाय, श्रीनगर, सराधना, रामसर, बघेरा, दौराई, बान्दनवाड़ा, अरांर्ई, जालिया द्वितीय, करकेड़ी, गोविन्दगढ़, कादेड़ा, सुरसुरा, जेठाना, गनाहेड़ा, देवलियाकलां, घूघरा, बान्दरसिंदरी, नून्द्रीमहेन्द्रतान, बिडिक्चियावास, गगवाना, टांटोटी, देराठू, घटियाली में एक-एक।


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *