जिले में महंगाई राहत कैम्प सोमवार को भी ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लगाए जाएंगे। जिला कल्क्टर श्री अंश दीप ने बताया कि सोमावार एक मई को उपखण्ड अधिकारी अजमेर द्वारा माकडवाली, ब्यावर द्वारा गोविन्दपुरा, केकडी द्वारा निमोद, नसीराबाद द्वारा बाघसूरी, सरवाड़ द्वारा केबानिया, पीसांगन द्वारा बुधवाडा, भिनाय द्वारा राममालिया, मसूदा द्वारा देवमगरी, पुष्कर द्वारा खोरी, रूपनगढ द्वारा जाजोता, टॉडगढ द्वारा बनजारी, अंराई द्वारा सान्दोलिया तथा सावर द्वारा सदारी ग्राम पंचायत में शिविर लगाए जाएंगे

जिले में महंगाई राहत कैम्प सोमवार को भी ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लगाए जाएंगे। जिला कल्क्टर श्री अंश दीप ने बताया कि सोमावार एक मई को उपखण्ड अधिकारी अजमेर द्वारा माकडवाली, ब्यावर द्वारा गोविन्दपुरा, केकडी द्वारा निमोद, नसीराबाद द्वारा बाघसूरी, सरवाड़ द्वारा केबानिया, पीसांगन द्वारा बुधवाडा, भिनाय द्वारा राममालिया, मसूदा द्वारा देवमगरी, पुष्कर द्वारा खोरी, रूपनगढ द्वारा जाजोता, टॉडगढ द्वारा बनजारी, अंराई द्वारा सान्दोलिया तथा सावर द्वारा सदारी ग्राम पंचायत में शिविर लगाए जाएंगे
Spread the love

*सोमवार को लगेंगे महंगाई राहत कैम्प*
अजमेर 30 अप्रेल। जिले में महंगाई राहत कैम्प सोमवार को भी ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लगाए जाएंगे। जिला कल्क्टर श्री अंश दीप ने बताया कि सोमावार एक मई को उपखण्ड अधिकारी अजमेर द्वारा माकडवाली, ब्यावर द्वारा गोविन्दपुरा, केकडी द्वारा निमोद, नसीराबाद द्वारा बाघसूरी, सरवाड़ द्वारा केबानिया, पीसांगन द्वारा बुधवाडा, भिनाय द्वारा राममालिया, मसूदा द्वारा देवमगरी, पुष्कर द्वारा खोरी, रूपनगढ द्वारा जाजोता, टॉडगढ द्वारा बनजारी, अंराई द्वारा सान्दोलिया तथा सावर द्वारा सदारी ग्राम पंचायत में शिविर लगाए जाएंगे
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार अजमेर विकास प्राधिकरण तथा नगर निगम अजमेर के द्वारा वार्ड संख्या 2 तेजाजी चौक कोटडा, वार्ड संख्या 22 राजकीय बालिका सीनियर सैकेण्डरी स्कूल भगवानगंज, वार्ड संख्या 62 सामुदायिक भवन घूघरा घाटी, वार्ड संख्या 42 खण्डेलवाल धर्मशाला, नगर परिषद किशनगढ द्वारा, वार्ड संख्या 9,10,11,12 विश्वकर्मा स्कूल गांधी नगर, नगर परिषद ब्यावर द्वारा वार्ड संख्या 7 से 8 बिदामी देवी बुरड़ धर्मशाला, नगरपालिका पुष्कर द्वारा वार्ड संख्या 3 अम्बेडकर भवन मेला मैदान के सामने, नगर पालिका बिजयनगर द्वारा वार्ड संख्या 33 नगरपालिका सामुदायिक भवन बैरवा बस्ती पुलिस चौकी के पीछे, नगरपालिका सरवाड़ के द्वारा वार्ड संख्या 3 से 5 पुरानी नगर पालिका तथा नगरपालिका नसीराबाद द्वारा वार्ड संख्या एक से 3 नगरपालिका भवन में कैम्प लगाए जाएंगे।

अजमेर जिला प्रशासन से संबंधित समाचारों से जुड़ने के लिए हमें ट्विटर पेज https://twitter.com/Dmajmer और फेसबुक पेज https://www.facebook.com/AjmerDM लिंक को फॉलो करें।


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *