विकास अधिकारी पंचायत समिति श्रीनगर श्री भंवरसिंह चारण ने जिला स्तरीय आधारभूत प्रशिक्षण के उपरान्त

विकास अधिकारी पंचायत समिति श्रीनगर श्री भंवरसिंह चारण ने जिला स्तरीय आधारभूत प्रशिक्षण के उपरान्त
Spread the love

विकास अधिकारी पंचायत समिति श्रीनगर श्री भंवरसिंह चारण ने जिला स्तरीय आधारभूत प्रशिक्षण के उपरान्त पंचायत समिति श्रीनगर में नवनियुक्त ग्राम विकास अधिकारियों ने कार्यभार ग्रहण करवाकर मीटिग का आयोजन कर, सभी नवनियुक्त ग्राम विकास अधिकारियों को पंचायत समिति श्रीनगर क्षेत्र में प्रगतिरत्त स्वामित्व योजना के कार्य के बारे में बताया तथा सभी नवनियुक्त ग्राम विकास अधिकारी अपनी आंवटित ग्राम पंचायत के अतिरिक्त एक-एक पंचायत में सर्वे कार्य, स्वामित्व संबंधित दस्तावेजों का डाटा ई पंचायत पर अपलोड करने हेतु निर्देशित किया गया।

श्री नन्दकिशोर कुमावत- सहायक विकास अधिकारी ने बताया कि पंचायत समिति श्रीनगर की 25 ग्राम पंचायतों के 90 राजस्व ग्रामो में सें 88 ग्रामों में ड्रोन द्वारा सर्वे किया जा चुका है। इसमें से 65 राजस्व ग्रामों में प्रोपर्टी कार्ड संबंधित ग्राम पंचायतों में पूर्व में भिजवा दिये गये। जिनमें संबंधित ग्राम पंचायतों कीे सर्वे समिति द्वारा उस सम्पत्ति के मालिक का नाम, पिता का नाम, आधार कार्ड संख्या, मोबाईल नम्बर, उस भूखण्ड की दिशाओं की स्थिति, क्षेत्रफल इत्यादि की जानकारी संकलित की जावेगी। सर्वे समिति द्वारा सर्वेक्षण कार्य कर, ग्रामीणों की आपत्तियों का निस्तारण पंचायत कोरम, विशेष ग्राम सभा में निस्तारण कर भारतीय सर्वेक्षण विभाग को फाईनलाईज मैप हेतु भेजा जावेगा। फाईनलाईज मैप को एवं सूचियों को ग्राम पंचायत मे आम जन के अवलोकनार्थ रखा जावेगा। इसके आधार पर संबंधित लाभार्थियों को राजस्थान पंचायतीराज नियम- 1996 के अनुसार पटटा रजिस्ट्री करवा कर दी जावेगी साथ ही स्वामित्व की गाईड लाईन के अनुसार स्वामित्व संबंधित डाटा ई पंचायत पोर्टल पर भी अपलोड किया जावेगा। इस दौरान सभी नवनियुक्त ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित रहे।


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *