अजमेर सरस डेयरी पर डोक्यूमेंन्ट्री फिल्म एवं टाटा पावर की हाईटेंशन लाइन का उद्घाटन

अजमेर सरस डेयरी पर डोक्यूमेंन्ट्री फिल्म एवं टाटा पावर की हाईटेंशन लाइन का उद्घाटन
Spread the love

“अजमेर सरस डेयरी पर डोक्यूमेंन्ट्री फिल्म एवं टाटा पावर की हाईटेंशन लाइन का उद्घाटन 30 जून को दोपहर 1 बजे आर. सी.डी.एफ की प्रशासक एवं प्रबन्ध संचालक महोदया श्रीमती सुषमा अरोड़ा करेगी”

अजमेर डेयरी की स्थापना से लेकर आज तक की गई प्रगति, दुग्ध संकलन एवं दुग्ध विपणन के क्षेत्र में समय-समय पर दुग्ध प्लांट की क्षमताओं में वृद्धि, व्यापार में वृद्धि एवं आज अजमेर डेयरी के उत्तरी भारत में सर्वश्रेष्ठ डेयरी बनने पर एक 40 मिनट की डाक्यूमेन्ट्री फिल्म बनाई गई है और डेयरी के नये सयंत्र एवं पाउडर प्लाट के सफल संचालन हेतु पुरानी विधुत लाईन की जगह टाटा पावर द्वारा वर्तमान में जो हाईटेंशन लाइन डाली गई है उसका उद्घाटन भी साथ ही किया जायेगा।

इस सम्बन्ध में उक्त उद्घाटन समारोह की तैयारी हेतु एक आवश्यक बैठक श्री रामचन्द्र चौधरी अध्यक्ष अजमेर डेयरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें श्री मदनलाल, प्रबन्ध संचालक, अजमेर डेयरी, श्री जगजीत सिंह गांधी. सलाहकार, अजमेर डेयरी श्री मनोहर साल्वे CEO टीपी अजमेर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीपीएडीएल) टाटा पावर अजमेर, श्री रजत जोशी, मुख्य अभयन्ता, टीपी अजमेर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीपीएडीएल) टाटा पावर अजमेर, श्री लादूराम चौधरी उपप्रबन्धक, अजमेर डेयरी और श्री अतुल सक्सैना प्रभारी वित्त, अजमेर डेयरी आदि उपस्थित रहे।

आवाज़ राजस्थान की

विजय पाराशर


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *