Ajmer : बलवीर मलूका बने बूबानी ग्राम पंचायत के कार्यवाहक सरपंच
अजमेर | निवर्तमान कलेक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने गुरुवार को आदेश जारी कर बूबानी पंचायत के सरपंच पद पर वार्ड पंच बलवीर मलूका को कार्यवाहक सरपंच के रूप में नियुक्त किया है। बूबानी सरपंच जशोदा मेघवंशी के निधन के बाद करीब एक महीने से बूबानी सरपंच की सीट रिक्त पड़ी थी। यह सीट अनुसूचित जाति महिला आरक्षित थी लेकिन सरपंच के निधन के बाद अनुसूचित जाति से कोई भी महिला वार्ड पंच नहीं होने की स्थिति में कलेक्टर ने राजस्थान पंचायतीराज विभाग द्वारा जारी परिपत्र क्रमांक 623 के अनुसरण के तहत अनुसूचित जाति के एकमात्र पुरुष वार्ड पंच बलवीर मलूका को सरपंच पद पर नियुक्त किया है।
बलवीर मलूका ।