राष्ट्रपति प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर जयपुर पहुंची- 14 जुलाई को विधानसभा सत्र और राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में सेमिनार को करेंगी संबोधित, खाटू श्यामजी मंदिर के भी करेंगी दर्शन

राष्ट्रपति प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर जयपुर पहुंची- 14 जुलाई को विधानसभा सत्र और राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में सेमिनार को करेंगी संबोधित, खाटू श्यामजी मंदिर के भी करेंगी दर्शन
Spread the love

राष्ट्रपति प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर जयपुर पहुंची- 14 जुलाई को विधानसभा सत्र और राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में सेमिनार को करेंगी संबोधित, खाटू श्यामजी मंदिर के भी करेंगी दर्शन

जयपुर, 13 जुलाई। राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर गुरूवार शाम को जयपुर पहुंची।

श्रीमती मुर्मु 14 जुलाई (शुक्रवार) को यहां विधान सभा में पुनः आरम्भ हो रहे आठवें सत्र में विशेष संबोधन देंगी। इस मौके पर राज्यपाल श्री कलराज मिश्र, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी सहित विधायकगण आदि मौजूद रहेंगे।

राष्ट्रपति शुक्रवार दोपहर को ही जयपुर से वायुमार्ग से खाटू श्याम जी मंदिर (सीकर) पहुंचेगी और वहां दर्शन और आरती करेंगी। उनका शाम को राष्ट्रमंडल संसदीय संघ, राजस्थान द्वारा जयपुर स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित हो रहे सेमिनार को संबोधित करना भी प्रस्तावित है।

इस प्रवास के दौरान राष्ट्रपति का गुरूवार व शुक्रवार को रात्रि विश्राम राज भवन में रहेगा। वे 15 जुलाई को जयपुर से वायुमार्ग से राष्ट्रपति भवन के लिए प्रस्थान करेंगी।

विजय कुमार पाराशर
आवाज राजस्थान की
9414302519


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *