जिला स्तरीय परिवार कल्याण सम्मेलन में चिकित्साकर्मी, प्रधान व सरपंच होंगे सम्मानित

जिला स्तरीय परिवार कल्याण सम्मेलन में चिकित्साकर्मी, प्रधान व सरपंच होंगे सम्मानित
Spread the love

अजमेर (ARK News)। आजादी के अमृत महोत्सव में हम लें ये संकल्प, परिवार नियोजन को बनाएंगे खुशियों का विकल्प की इस वर्ष की थीम के साथ जिला स्तरीय परिवार कल्याण सम्मेलन एवं विश्व जनसंख्या दिवस पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के राजीव गांधी सभागार में आयोजित किया जाएगा। सीएमएचओ डॉ.ए.के. पिंगोलिया ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता संभागीय आयुक्त सीआर मीणा एवं जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित करेंगे। इस अवसर पर 11 ग्राम पंचायतों के सरपंच, चिकित्साधिकारी, एएनएम एवं परिवार कल्याण कार्यक्रमों में जिले में प्रथम एवं राज्य स्तर पर तृतीय रही पीसांगन पंचायत समिति के प्रधान, बीसीएमएचओ, राज्य स्तर पर पंचायत समिति मसूदा की ग्राम पंचायत मोयणा को द्वितीय स्थान पर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सिंघावल (ब्लॉक भिनाय) को प्रथम आने पर इनके सरपंच एवं चिकित्साधिकारी सहित 11 पंचायत समितियों के सरपंच चिकित्साधिकारी एवं एएनएम को सम्मानित किया जाएगा। इनके अतिरिक्त सीएमएचओ, एडीशनल सीएमएचओ, आरसीएचओ, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम, सभी बीसीएमएचओ, सीएचसी, पीएचसी एवं सब सेंटर पर परिवार कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने वाले कार्मिकों को सम्मानित किया जाएगा।
एडीशनल सीएमएचओ डॉ. सम्पत सिंह जोधा ने बताया कि 24 जुलाई तक जिले में जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत जिले के शहरी एवं ग्रामीण चिकित्सा संस्थानों में परिवार नियोजन के ऑपरेशन दूरबीन द्वारा महिला नसबंदी एवं एनएसवी के लिए नियत सेवा केम्पों का आयोजन भी किया जा रहा है।


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *