ग्रामीण विकास पर नवाचारों के लिए अजमेर का 35 सदस्यीय दल राजसमंद का कर रहा है भ्रमण वहीं कोटा से 35 सदस्यीय दल पहुंचा अजमेर केसरपुरा पंचायत की विजिट

ग्रामीण विकास पर नवाचारों के लिए अजमेर का 35 सदस्यीय दल राजसमंद का कर रहा है भ्रमण वहीं कोटा से 35 सदस्यीय दल पहुंचा अजमेर केसरपुरा पंचायत की विजिट
Spread the love

अजमेर (ARK News)। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत दूसरे जिलों में ‘ग्रामीण विकास के नवाचारों का अध्ययन (एक्सपोजर विजिट) के लिए अजमेर से राजसमंद जाने के लिए 35 सदस्यों का दल गठित किया गया है। दल मंगलवार को अजमेर से रवाना हुआ। इससे पूर्व जिला परिषद के सीईओ ललित गोयल एवं समाजसेवी भंवर सिंह पलाड़ा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान की वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2023-24 में पंचायत राज की ओर से सभी जिलों के जनप्रतिनिधियों को राज्य की भौगोलिक विविधताओं के साथ अन्य जिलों के प्रदर्शनीय उत्कृष्ट काम एवं नवाचार प्रक्रियाओं का जनसामान्य को अधिकाधिक लाभ पहुंचाने की दृष्टि से यह आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग एवं अधीनस्थ पांचों विभागों के विकास कार्यों का विजिट कराया जा रहा है। इसके लिए सीईओ की ओर से जिलेभर के 35 जनप्रतिनिधियों को चिन्हित किया गया है। जिला परिषद् के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय सिंह चौहान ने बताया कि इसी प्रकार अजमेर जिले में भी कोटा से आया दल विभिन्न कार्यों का भ्रमण करेगा। जिसमें महात्मा गाँधी नरेगा योजना से बनाये गये खेल मैदान, ओपन जिम, मॉडल तालाब, चारागाह विकास, नर्सरी विकास कार्य, ग्राम पंचायत द्वारा निजी आय के कार्य सहित अन्य योजनाओं में कराये गये कार्यों का भ्रमण करवाया जायेगा। दल प्रभारी पुरुषोत्तम चौहान ने बताया कि कोटा से आये हुए दल ने पीसांगन पंचायत समिति की ग्राम पंचायत केसरपुरा का भ्रमण किया है। वहां दल को खेल मैदान, ऑपन जिम तथा स्वच्छ भारत मिशन योजनान्तर्गत बनाये गये सामुदायिक शौचालय विकास कार्य को दिखाया गया ग्राम पंचायत सरपंच शक्तिसिंह रावत एवं ग्राम पंचायत के वार्ड पंचों से भी दल ने मुलाकात की।
जिला परिषद् के अधिकारियों से की चर्चा
कोटा से आये दल ने गुरुवार को अजमेर जिला परिषद् पहुंचकर जिला परिषद् के सभागार में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय सिंह चौहान, मनरेगा लोकपाल सुरेश सिंधी, विकास अधिकारी कुमुद सोलंकी से मुलाकात की।


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *