उत्तर विधानसभा में 36 ट्यूबवेल बुझाएंगे प्यास आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने स्वीकृत  कराए ट्यूबवेल

उत्तर विधानसभा में 36 ट्यूबवेल बुझाएंगे प्यास    आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने स्वीकृत  कराए ट्यूबवेल
Spread the love

उत्तर विधानसभा में 36 ट्यूबवेल बुझाएंगे प्यास

 

आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने स्वीकृत  कराए ट्यूबवेल

 

अजमेर। पेयजल की भीषण समस्या से जूझ रहे अजमेर उत्तर विधानसभा के निवासियों की अब 36 ट्यूबवेल प्यास बुझाएंगे। आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ की अनुशंसा पर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में 36 ट्यूबवेल स्वीकृत हुए हैं। जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग की ओर से इन सभी ट्यूबेल को शहर के उत्तर विधानसभा के विभिन्न स्थानों पर लगवाने का कार्य जल्द शुरू होगा, जहां ये ट्यूबवेल लगने है, वहां की स्थानीय लोगों की समिति से ट्यूबवेल प्रबंधन की जिम्मेदारी तय होने पर ट्यूबवेल लगा दिए जाएंगे। आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र  राठौड़ ने बताया कि जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के मंत्री को पत्र लिखकर ट्यूबवेल स्वीकृत करने का आग्रह किया था, जिस पर  स्वीकृति के निर्देश जारी किए गए। प्रमुख सचिव प्रमुख शासन सचिव व अतिरिक्त मुख्य सचिव को भी पत्र  दिए गए। राठौड़ के बताया कि काफी सालों से अजमेर में पेयजल की समस्या बनी हुई है। पेयजल की समस्या से अजमेरवासी परेशान रहे हैं। अजमेर की अजमेर वासियों की समस्या का गंभीरता के साथ समाधान करने के लिए योजना बनाई गई। अजमेर की पेयजल समस्या का स्थाई समाधान करने के लिए 300 करोड़ रुपए की पेयजल कार्ययोजना स्वीकृति कराई जा चुकी है। ताकि अजमेर वासियों को 24 घंटे में पेयजल सुविधा मिल सके।

 

 

इन क्षेत्रों में लगेंगे ट्यूबवेल

 

आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौर की ओर से स्वीकृत कराए कराए गए 36 ट्यूबवेल उत्तर विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में लगाए जाएंगे। नागफनी महादेव कॉलोनी, कच्ची बस्ती बस्ती  हरिभाऊ ऊप्पाध्याय नगर, कच्ची हाथीखेडा राजीव कॉलोनी, बोराज गाव में कीर्ति नगर,  बाबूगढ़ व दरगाह जाने वाला रास्ता, कमला बावड़ी में टेकरी,  लोगिया बस्ती की तरफ पहाड़ी क्षेत्र, कुंदन नगर से मदार टेकरी,  इंद्रा कॉलोनी में मीर शाह गली, प्रताप नगर वैष्णो माता मंदिर,  जवाहर नगर,  हरिनगर गणेशगढ़,  दातानगर जटिया हिल्स, राजीव कॉलोनी शिव मंदिर,  आतेड माता मंदिर,  रामदेव नगर कच्ची बस्ती, बलदेव नगर के पीछे कच्ची बस्ती, पंचशील गणेश गुवाड़ी, नोसर घाटी,  ग्राम माकडवाली केरियो की ढाणी  कृष्णविहार कॉलोनी,  चन्द्रप्रभु नगर व विशाल नगर के सामने,  बाबूगढ़ बालाजी मंदिर कृष्ण कॉलोनी, कालू बाबा का मंदिर,  शमशान स्थल मेघवंशी समाज बाईपास  माकडवाली, भैरूजी का मंदिर हाथीखेडा,  मेन कनाडिया हाथीखेडा,  हाथीखेडा शमशान, कोटेश्वर महादेव हाथीखेडा,  तेलियो की बगीची बड़ी नागफनी, गोपाल कुंड गोशाला के ऊपर, संजय नगर चौराहा,  रामदेव नगर  नागफनी, गोटा कालोनी, माली मोहल्ला क्रिश्चनगंज,  पीलीखान कच्ची बस्ती,  नाग पहाड़ पत्रकार कॉलोनी कोटडा चामुंडा माता मंदिर

आवाज़ राजस्थान की

विजय पाराशर


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *