उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड कल सुरसुरा व सलेमाबाद आएंगे* *जिला प्रशासन ने की पूरी तैयारियां*

उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड कल सुरसुरा व सलेमाबाद आएंगे*  *जिला प्रशासन ने की पूरी तैयारियां*
Spread the love

*उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड कल सुरसुरा व सलेमाबाद आएंगे*

*जिला प्रशासन ने की पूरी तैयारियां*

*अधिकारियों को सौंपे दायित्व*

अजमेर, 13 सितम्बर। उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ गुरूवार 14 सितम्बर को अजमेर जिले के सुरसुरा, सलेमाबाद एवं किशनगढ़ आएंगे। उपराष्ट्रपति सुरसुरा में लोकदेवता वीर तेजाजी महाराज के मंदिर में तथा सलेमाबाद में श्री निम्बार्क पीठ में दर्शन करेंगे। वे किशनगढ़ में मार्बल एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में भी भाग लेेंगे। जिला प्रशासन ने उनकी यात्रा की तैयारियां पूरी कर ली है।

जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को यात्रा से संबंधित दायित्व सौंपे है। उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक को सम्पूर्ण सुरक्षा, सेफ हाउस, रूट प्लान, एस्कोर्ट पायलेट तथा यातायात रूट लाईनिंग के निर्देश दिए है। इसी तरह मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद व उपखण्ड अधिकारी रूपनगढ़ को वीर तेजा मन्दिर सुरसुरा पर सम्पूर्ण व्यवस्थाओं के प्रभारी व सह प्रभारी नियुक्त किया है। आयुक्त नगर निगम किशनगढ़ एयरपोर्ट पर सम्पूर्ण व्यवस्थाओं के प्रभारी होंगे। उपखण्ड अधिकारी पुष्कर सुरसुरा हेलीपेड पर सम्पूर्ण व्यवस्थाओं के प्रभारी अधिकारी होंगे।

इसी तरह अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर एवं प्रभारी अधिकारी न्याय शाखा को यात्रा के दौरान सभी स्थलों पर मजिस्ट्रेट ड्यूटी लगाने व कानून व्यवस्था तथा सिक्यूरिटी पासेज जारी करने, वीवीआईपी से मुलाकात करने के लिए, उपखण्ड अधिकारी अरांई को सम्पूर्ण यात्रा कार्यक्रम में प्रॉटोकोल ड्यूटी एवं कारकेड के प्रभारी, उपखण्ड अधिकारी रूपनगढ़ एवं अधीक्षण अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग को स्वागत एवं प्रस्थान व्यवस्थाएं, रेड कार्पेट, अम्ब्रेला आदि की व्यवस्थाओं के लिए, प्रभारी अधिकारी पूल शाखा को वाहनों की समुचित व्यवस्था, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी को सिक्यूरिटी पासेज जारी करवाने एवं वीवीआईपी से मुलाकात करवाने के लिए नियुक्त किया गया है।

इसी तरह आयुक्त नगर परिषद किशनगढ़ व अग्निशमन अधिकारी को समस्त स्थलों पर साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्ििचत करने व हैलीपेड तथा समस्त स्थलों पर अग्निशमन वाहन की व्यवस्था करने, जिला रसद अधिकारी, खाद्य निरीक्षक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा सर्किट हाउस के मैनेजर को चाय, पानी, अल्पहार, भोजन, लंचपैक, आवास की समुचित व्यवस्था तथा एयर क्रू स्टाफ के लिए चाय, पानी, अल्पहार, भोजन, लंच पैक तथा आवास की व्यवस्था सुनिश्चित करने, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अधीक्षक जेएलएन चिकित्सालय तथा प्रमुख चिकित्सा अधिकारी यज्ञनारायण चिकित्सालय किशनगढ़ को जेएलएन अस्पताल में समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चि करने, हेलीपेड व समस्त स्थलों पर एम्बूलेंस व्यवस्था मय चिकित्सा दल के भिजवाने, ब्लड ग्रुप की समुचित व्यवस्था रखने, खाद्य सामग्री की जांच के लिए दल का गठन करने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी साथ रहेंगे।

इसी तरह अधीक्षण अभियंता व अधिशाषी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग तथा परियोजना निदेशक रिडकोर मेगा हाइवे परियोजना को पुलिस एवं प्रशासन से समन्वय स्थापित कर उचित बैरिकेडिंग व्यवस्था एवं रास्ते पर आने वाली विभाग से सम्बन्धित समस्त सड़कों पर होने वाले खड्डे ठीक करने व स्पीड ब्रेकर हटएसव वाना व पेच वर्क करने, अधीक्षण अभियंता अजमेर विद्युत वितरण निगम कार्यक्रम के दौरान विद्युत आपूर्ति व्यवस्था करने, पुलिस उप अधीक्षक यातायात को समस्त स्थानों पर ट्रैफिक एवं पार्किंग की समुचित व्यवस्था करने, निदेशक एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इण्डिया किशनगढ़ को किशनगढ़ एयरपोर्ट पर समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने तथा परियोजना निदेशक भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़कों पर खड्डे ठीक करना, पेचवर्क व अन्य आवश्यक कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए। इस यात्रा के दौरान समन्वय के लिए अतिरिक्त कलक्टर श्री राजेन्द्र सिंह को लॉयजन अधिकारी नियुक्त किया गया है।

आवाज़ राजस्थान की

विजय पाराशर


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *