सुशील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत 26 करोड 65 लाख से अधिक राशि की विस्तृत परियोजना

सुशील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत 26 करोड 65 लाख से अधिक राशि की विस्तृत परियोजना
Spread the love

सुशील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत 26 करोड 65 लाख से अधिक राशि की विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन(डीपीआर) एवं राशि रू 5 करोड 22 लाख के 174 सामुदायिक स्वच्छता परिसर का किया अनुमोदन

 

—————

अजमेर। स्वच्छ भारत मिषन ग्रामीण द्वितीय चरण अन्तर्गत ठोस एवं तरल प्रबन्धन हेतु पंचायत समिति किशनगढ़, मसूदा, जवाजा, भिनाय एवं अजमेर ग्रामीण के चयनित 294 गांवो की विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डी.पी.आर.) में विभिन्न गतिविधियों के अनुमोदन करने बाबत् जिला प्रुमख अजमेर एवं अध्यक्ष, जिला स्वच्छ भारत मिषन (ग्रामीण) समिति के समक्ष प्रस्तुत किये गये। जिन पर सुशील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख अजमेर द्वारा मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर से विचार विमर्श कर पंचायत समितियों से प्राप्त कुल 294 ग्रामों की 26 करोड 65 लाख 80 हजार 780 रू की विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर) विभिन्न योजनाओं यथा एफएफसी व एसबीएम (ग्रामीण) में उपलब्ध होने वाली राषि एवं मनरेगा योजना से अनुमोदन किया गया।

सुशील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर को जिले के विभिन्न क्षेत्रों के प्रवास पर एवं जनसुनवाई अन्तर्गत जिले के ग्रामीणजन एवं जनप्रनिधिगण द्वारा सामुदायिक स्वच्छता परिसरों के निर्माण हेतु परिवेदना प्राप्त हुई थी। जिन पर तत्काल कार्यवाकी करते हुऐ जिला प्रमुख द्वारा मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर को निर्देश प्रदान किये गये थे कि उक्त परिवेदनाओं के संबंधित पंचायत समिति से प्रस्ताव प्राप्त कर प्रस्तुत किये जाये। प्रदत् निर्देशों के क्रम में समस्त पंचायत समितियों से प्राप्त करीब 174 सामुदायिक स्वच्छता परिसरों का हेतु राशि रू 5 करोड 22 लाख का अनुमोदन जिला प्रमुख एवं अध्यक्ष स्वच्छता (ग्रामीण) समिति द्वारा प्रदान किया गया।

सुशील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर द्वारा ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के तहत अनुमोदित डी.पी.आर. वाले गांवो में ग्राम पंचायत स्तर पर कचरा परिवहन के साधन यथा ट्राईसाईकिल/ई-रिक्षा, पुष-कार्ट, सामुदायिक कचरा पात्र क्रय करने हेतु राज्य सरकार के आदेशों की पालना के तहत आर.टी.पी.पी. नियमों की पालना करते हुये प्राथमिकता से ग्राम पंचायत स्तर पर उक्त सामग्री क्रय करने का निर्णय लिया गया। स्वच्छ भारत मिषन (ग्रामीण) अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायतो के माध्यम से स्थापित किये जा रहे सामुदायिक कचरा पात्रों को एक-एक पात्र विद्यालय परिसर के पास में लगाये जाने हेतु ग्राम पंचायतो को निर्देशित किया गया।

विजय कुमार पाराशर

आवाज राजस्थान की

8112213839


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *