निः शुल्क शल्य, नेत्र चिकित्सा एवं विकलांग सहायता शिविर 4 जनवरी से शाहपुरा में

निः शुल्क शल्य, नेत्र चिकित्सा एवं विकलांग सहायता शिविर 4 जनवरी से शाहपुरा में
Spread the love

निः शुल्क शल्य, नेत्र चिकित्सा एवं विकलांग सहायता शिविर 4 जनवरी से शाहपुरा में

शाहपुरा-राजेन्द्र पाराशर। सद्भावना सेवा ट्रस्ट, स्माईल फाउन्डेशन के तत्वाधान में 4जनवरी2024, गुरुवार को 19वां विशाल निः शुल्क शल्य एवं नैत्र चिकित्सा शिविर तथा 8वां दिव्यांग सहायता शिविर को लेकर तैयारियां पूर्ण करली गई है।
शिविर संयोजक कमला चौधरी ने बताया कि शिविर में भ्रमणशील शल्य चिकित्सा इकाई राजस्थान, जयपुर तथा जिला स्वास्थ्य समिति, अन्धता, भीलवाड़ा व आर.एम.आर.एस. महात्मा गाँधी चिकित्सालय भीलवाड़ा एवं शाहपुरा जिला चिकित्सालय एवं श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, उदयपुर, रविन्द्रनाथ टैगोर आयुर्विज्ञान महाविद्यालय, उदयपुर, भीलवाड़ा व शाहपुरा जिला प्रशासन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की टीमें 3 जनवरी सायं तक शाहपुरा पहुंच रही हैं।
शिविर संयोजक कमला चौधरी ने बताया कि बताया कि शिविर में अनुभवी चिकित्सकों के द्वारा विभिन्न बिमारियों का उपचार किया जाएगा। वरिष्ठ अनुभवी सर्जन द्वारा जटिल से जटिल सफल ऑपरेशन निःशुल्क करने के साथ 4 जनवरी को एक दिवसीय दिव्यांग सहायता शिविर आयोजित होगा।
ये होंगे उपचार:-
(1) शल्य चिकित्सा : गुर्दे की पथरी, पित्त की थैली की पथरी, अपेन्डिक्स, हर्निया, मस्सा, भगन्दर, रसोली आदि ।
(4) अस्थि रोग : हड्डियों से सम्बन्धित बिमारीयो का निदान आदि ।
(5) नाक, कान, एवं गले: रोग सम्बन्धित बिमारियों का निदान एवं परामर्श आदि।
(2) नेत्र रोग : मोतियाबिन्द, काला पानी, नाखूना, पलकबन्दी के ऑपरेशन व लैंस प्रत्यारोपण आदि ।
(3) स्त्री रोग चिकित्सा : बांझपन, माहवारी संबंधी रोग, बच्चेदानी व अण्डाशय की गांठ आदि ।
(6) दन्त रोग : दांतो सम्बन्धित बिमारियों का निदान एवं परामर्श आदि रोगों का निःशुल्क उपचार किया जाएगा। चिकित्सकों की अनुशंसा पर श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति द्वारा दिव्यांगजन कटे पांव वालो को कृत्रिम पैर, बधिरजनों को श्रवण यन्त्र । पोलियो से कमजोर हुए पांव वालों को कैलीपर्स, बैसाखी की आवश्यकता वालों को बैसाखी। पात्रता के आधार पर ट्राई-साईकिल (तीन पहियां साईकिल)।
शिविर में आने वाले दिव्यांगजन को विकलांगता प्रमाण पत्र, समाज कल्याण
विभाग द्वारा दी गई पास बुक, परिचय पत्र, टूटे हुए कैलीपर्स, कृत्रिम पैर, बैसाखी तथा तीन पहियां साईकिल, दिव्यांगजन अपनी विकलांगता दर्शाते हुए 6 फोटो, राशनकार्ड आधार कार्ड/वोटर आईडी एवं अनुसूचित जाति/जनजाति, अगर हो तो प्रमाण पत्र / आय प्रमाण पत्र की 4 प्रतियाँ व सम्बंधित कागजात शिविर में साथ लाने होंगे।
निःशुल्क होंगी जांचे:- इस शिविर के अंतर्गत गुरुवार शिविर संयोजक अनिल लोढ़ा ने बताया कि शिविर में भर्ती किये गये रोगियों की लेबारेट्री, एक्सरे, ई.सी.जी. अल्ट्रासाउण्ड आदि जांचे निःशुल्क की जायेगी। भर्ती मरीजों के रहने बिस्तर, भोजन, दवाईयों आदि की व्यवस्था भी निःशुल्क रहेगी। नेत्र रोगियों व गम्भीर रोगों से ग्रस्त रोगियों को अपने आधार कार्ड साथ में लाना होगा।


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *