विकसित भारत संकल्प यात्रा केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ सभी को मिले- विधायक बैरवा

विकसित भारत संकल्प यात्रा  केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ सभी को मिले- विधायक बैरवा
Spread the love

विकसित भारत संकल्प यात्रा

केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ सभी को मिले- विधायक बैरवा

*कलेक्टर ने किया शिविरों का निरीक्षण*

शाहपुरा-राजेन्द्र पाराशर। भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ सभी को मिले। यह बात विधायक लालाराम बैरवा मंगलवार को तेहनाल, डोहरिया, तस्वरिया बांसा मेंआयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में बोल रहे थे।
शिविर में केन्द्र सरकार द्वारा संचालित फ्लैगशिप योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया। शिविरों में पात्र ग्रामीणों का आयुष्मान भारत योजना- पीएमजेएवाई, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पीएम आवास योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, राजीविका, प्रधानमंत्री स्व निधि योजना, स्वच्छ भारत मिशन, नमो ड्रोन दीदी योजना एवं पीएम पोषण योजना आदि के बारे में जागरूक किया गया एवं पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण किया गया। वहीं महिला लाभार्थियों को उज्ज्वला योजना के अंतर्गत निःशुल्क गैस कनेक्शन का वितरण किया गया।

कलेक्टर ने किया शिवरों का निरीक्षण:- कलेक्टर टीकम चन्द बोहरा ने मंगलवार को भारत विकसित संकल्प यात्रा शिवरों का निरीक्षण किया। डोहरिया ग्राम पंचायत में आयोजित हो रहे शिविर में पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आमजन की सुविधा अनुसार व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को प्रदान किए। उन्होंने आमजन से संवाद कर शिविर के बारे में उनसे फीडबैक लिया व उनकी शिकायतों को सुन तुरंत निस्तारण के निर्देश प्रदान किए।

प्रचार रथों का ग्राम पंचायतों में हुआ स्वागत, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन:-

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सोमवार को ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविरों में आमजन व स्वागत समिति द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रचार रथ का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया, इस अवसर पर आमजन ने विकसित भारत बनाने की शपथ ली। इस अवसर पर स्कूली छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी गई। योजनाओं से संबंधी प्रचार सामग्री, ब्रोशर, पैम्पलेट आदि का वितरण किया गया।
बुधवार को ग्राम पंचायत फुलियाकला , खामोर एवं संगारी , जहाजपुर की ग्राम पंचायत आमल्दा , मनोहरपुरा एवं बावरी तथा मांडलगढ़ की ग्राम पंचायत सरथाला एवं कचोला में शिविर आयोजित होंगे।


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *