संभागीय आयुक्त ने उदलियावास ग्राम पंचायत के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र पर जन सुनवाई की उपखंड अधिकारी सहित ब्लॉक स्तर के अधिकारी उपस्थित रहे संभागीय आयुक्त बी एल मेहरा ने उदलियावास ग्राम पंचायत के भारत

संभागीय आयुक्त ने उदलियावास ग्राम पंचायत के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र पर जन सुनवाई की उपखंड अधिकारी सहित ब्लॉक स्तर के अधिकारी उपस्थित रहे संभागीय आयुक्त बी एल मेहरा ने उदलियावास ग्राम पंचायत के भारत
Spread the love

संभागीय आयुक्त ने उदलियावास ग्राम पंचायत के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र पर जन सुनवाई की उपखंड अधिकारी सहित ब्लॉक स्तर के अधिकारी उपस्थित रहे संभागीय आयुक्त बी एल मेहरा ने उदलियावास ग्राम पंचायत के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र पर जनसुनवाई की सरपंच गोविंदराम पवार एवं ग्राम विकास अधिकारी धर्मेंद्र वैष्णव ने बताया कि संभागीय आयुक्त ने एक-एक व्यक्ति की सुनवाई की करीब चालीस जन समस्याएं आई विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित थी जिस पर संबंधित विभाग को संभागीय आयुक्त ने निस्तारण के निर्देश दिए इस दौरान उपखंड अधिकारी हंसमुख कुमार विकास अधिकारी नरेंद्र साहू तहसीलदार आकांक्षा गोदारा सहायक अभियंता जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग दीपेंद्र भाकर व कनिष्ठ अभियंता नन्द किशोर गोयल प्रोग्रामर जगदीश चौधरी सहायक प्रोग्रामर सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग नरेंद्र लौहार पटवारी रामस्वरूप भाकर ग्राम विकास अधिकारी धर्मेंद्र वैष्णव सहायक लेखाधिकारी द्वितीय देवेन्द्र माली कनिष्ठ सहायक सरवन सिंह रावत कृषि पर्यवेक्षक राकेश मेघवाल पंचायत शिक्षक एवं विद्यालय सहायक संघ के प्रदेश संरक्षक देवी सिंह देवल कूपडावास समाज सेवी राजूराम देवासी बाबूलाल मेघवाल सुरेश गौड़ दिलीप चौधरी कालूराम बावरी भूटाराम सरगरा बाबूसिंह वार्ड पंच बुधाराम राव बगदाराम सीरवी मोनटु सिंह मोती लाल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे पंचायत शिक्षक एवं विद्यालय सहायक संघ के प्रदेश संरक्षक देवी सिंह देवल कूपडावास ने संभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर संविदा कर्मियों पंचायत शिक्षकों एवं विद्यालय सहायकों को नियमित करने की मांग की व संविदा सेवा नियम 2022 को लागू करने कि मांग कि


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *