SHAHPURA-आंखों के 90 सफल ऑपरेशन हुए दूसरे दिन सैकड़ो रोगी हुए लाभान्वित

SHAHPURA-आंखों के 90 सफल ऑपरेशन हुए दूसरे दिन सैकड़ो रोगी हुए लाभान्वित
Spread the love

आंखों के 90 सफल ऑपरेशन हुए

दूसरे दिन सैकड़ो रोगी हुए लाभान्वित

शाहपुरा-राजेन्द्र पाराशर। शाहपुरा के रामनिवासधाम में स्माईल फाउंडेशन व सड़ भावना सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में शुक्रवार को सैंकड़ो रोगी लाभान्वित हुए।
शिविर प्रभारी कमला चौधरी ने बताया कि मौसम साफ होने से शिविर के दूसरे दिन रोगियों की भीड़ रही। शिविर में शल्य चिकित्सा, अस्थि रोग, नाक, कान, एवं गले, नेत्र रोग, स्त्री रोग, दन्त रोग व अन्य रोगों का वरिष्ठ अनुभवी चिकित्सकों द्वारा उपचार किया गया।
अब तक कुल 1810 रोगियों ने शिविर में उपचार लिया। शुक्रवार को 90 नेत्र रोगियों का भीलवाड़ा जिला चिकित्सालय में ऑपरेशन हुए। 64 ऑपरेशन दांतो के ऑपरेशन हुए।

आंखों के सफल ऑपरेशन:- नेत्र शिविर के प्रथम चरण में शुक्रवार को लोगों के नेत्रों के ऑपरेशन के लिए आयोजन संस्थान के द्वारा 2 बसों में भीलवाड़ा ले जाया गया। जहां भीलवाड़ा में डॉक्टर राजेंद्र खाड़िया के नेतृत्व में नाथू लाल छाजेड़, राजकुमार बुलिया, महावीर खटोड़ आदि ने अपनी सराहनीय सेवाएं दी। सभी ऑपरेशन महात्मा गांधी राजकीय जिला चिकित्सालय में सम्पन्न हुए। नेत्र ऑपरेशन के दूसरे चरण में शनिवार को नेत्र रोगियों को भीलवाड़ा ऑपरेशन हेतु लेजाया जाएगा।

शिविर में कल से शुरू होंगे ऑपरेशन:- भ्रमणशील चिकित्सा इकाई राजस्थान, जयपुर की निदेशक डॉक्टर अनीता वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को शिविर परिसर में बनाये गए अस्थाई ऑपरेशन थिएटर में शल्य चिकित्सा से जुडे रोगियों का अनुभवी सर्जन चिकित्सकों के द्वारा प्रातः 9 बजे ऑपरेशन किये जायेंगे।

इन्होंने दी सेवाएं:- राजकुमार काबरा, विनोद काबरा, शिवजी सोमानी, धीरज मूंदड़ा, राजकुमार अग्रवाल, नरेंद्र लोढ़ा, शंकर सिंह राठौड़ लक्ष्मी नारायण कोली, सुरेश झंवर, जगदीश मुंदड़ा, अंकुर नोलखा, उत्सव सोमानी, अविनाश शर्मा, गोपाल धाकड़, छगन, रामप्रसाद धाकड़, भीलवाड़ा से स्नेल लता धारीवाल, ट्रस्ट अध्यक्ष कमला चौधरी महामंत्री प्रमिला सुरिया स्नेह लता धारीवाल शकुंतला खमेसरा और निर्मला बुलिया, सुनीता डांगी, कुसुम गांग बिन्दु लोढा, नीलम डांगी तारा चौधरी आदि बहनों ने शिविर में सेवाएं दी।


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *