देवमाली पर डॉक्यूमेट्री जारी ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जारी की गई डाक्यूमेंट्री

देवमाली पर डॉक्यूमेट्री जारी  ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जारी की गई डाक्यूमेंट्री
Spread the love

 

ब्यावर। ज़िला कलेक्टर उत्सव कौशल ने मंगलवार को ब्यावर कलेक्ट्रेट में देवमाली पर केंद्रित रूरल टूरिज्म की एक डाक्यूमेंट्री को लॉंच किया। डाक्यूमेंट्री में देवमाली के वास्तविक ग्रामीण जन जीवन और वहाँ पर पर्यटन की संभावनाओं को प्रदर्शित किया गया है.

उपखण्ड अधिकारी भरत गुर्जर के निर्देशन में बनी इस लघु डाक्यूमेंट्री का उद्धेश्य लोगों को वास्तविक गाँव, उसकी परंपरा, लोक जीवन और संस्कृति से रूबरू करवाना है. ग़ौरतलब है कि देवमाली ब्यावर ज़िले के मसूदा उपखंड में अरावली के आग़ोश में बसा एक खूबसूरत गाँव है, जो कई मामलों में अद्वितीय है. मसलन गाँव के सभी मकान आज भी मिट्टी से बने है जिन पर केलुओं की छत है, प्राकृतिक सौंदर्य की अनुपम सौग़ात है, गुर्जर समाज के आराध्य देव भगवान श्री देवनारायण का सुप्रसिद्ध मंदिर है जहां हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं. गाँव के लोग अपनी परंपरा और मूल्यों का पालन करते हुए आज भी मांस-मदिरा का सेवन नहीं करते हैं. इस अवसर पर अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर बजरंग सिंह और मसूदा उपखंड अधिकारी भरत गुर्जर उपस्थित रहे.


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *