Rajasthan Budget : राजस्थान बजट 2024 में हुए बड़े ऐलान

Rajasthan Budget : राजस्थान बजट 2024 में हुए बड़े ऐलान
Spread the love

राजस्थान बजट 2024: मुख्य बिंदु

बुजुर्गों के लिए:

  • रोडवेज बसों में किराए में 50% की छूट
  • 60 से 80 वर्ष की आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए

श्रमिकों और स्ट्रीट वेंडर्स के लिए:

  • मुख्यमंत्री विश्व कर्मा पेंशन योजना
  • 18 से 45 वर्ष की आयु वर्ग के लिए
  • 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर 2000 रुपये पेंशन प्रतिमाह

मासिक सुरक्षा पेंशन:

  • 1500 रुपये मासिक सामाजिक सुरक्षा पेंशन
  • वर्तमान में 1000 रुपये
  • 1800 करोड़ रुपये का अतिरिक्त प्रावधान

गंभीर बीमारी के लिए:

  • मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में IPD के साथ-साथ डे-केयर पैकेज

गर्भवती महिलाओं के लिए:

  • प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के तहत 6500 रुपये
  • वर्तमान में 5000 रुपये
  • 90 करोड़ रुपये का व्यय प्रस्तावित

गरीब बालिकाओं के जन्म पर:

  • 1 लाख रुपये का सेविंग बॉन्ड
  • लाडो प्रोत्साहन योजना

मिशन ओलंपिक्स 2028:

  • 50 प्रतिभाशाली युवाओं को ट्रेनिंग किट, कोच सहित सभी विश्व स्तरीय सुविधाएं
  • जयपुर में सेंटर फॉर स्पोर्ट्स एक्सीलेंस

जयपुर के निकट हाईटेक सिटी:

  • आईटी, फिनटेक, फाइनेंसिशल मैनेजमेंट, IAIMN समेत कई संस्थानों और कंपनियों को स्थापित करने हेतू स्पेशन इन्सेन्टिव

70 लाख विद्यार्थियों को हर साल 1 हजार रुपये की सहायता:

  • राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा 1 से 8वीं तक के समस्य विद्यार्थियों, तथा कक्षा 9 से 12वीं तक की छात्राओं को

1 लाख तक का ब्याज मुक्त लोन:

  • गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना
  • डेयरी से संबंधित गतिविधियों और गौवंश शेड का निर्माण कराने के लिए

मिलेट्स का उत्पादन:

  • 12 लाख किसानों को मक्का, 8 लाख किसानों को बाजरा, 7 लाख किसानों को सरसों, 4 लाख किसानों को मूंग एवं 1 लाख किसानों को ज्वार के उच्च गुणवत्ता के बीच उपलब्ध कराया जाएगा

राजस्थान एग्रीकल्चर इंफ्रा मिशन:

  • 2000 करोड़ रुपये का प्रावधान
  • 20 हजार फ्रॉम पोंड्स, 10 हजार किमी सिंचाई पाइपलाइन, 50 हजार किसानों के लिए तारबंदी

पीएम किसान सम्मान निधि:

  • 6000 से बढ़ाकर 8000 रुपये प्रतिवर्ष
  • 1400 करोड़ रुपये वार्षिक का प्रावधान

अरावली हिल्स को सुरक्षित रखने के लिए:

  • 30 हजार हेक्टेयर में वृक्षारोपण
  • टनल निर्माण का कार्य

21 जिलों को ERCP से मिलेगा पानी:

  • ईआरसीपी पर MoU साइन कर शीघ्र शुरू करने का मार्ग प्रशस्त

25 लाख ग्रामीणों को नल से जल उपलब्ध कराया जाएगा:

  • 15 हजार करोड़ रुपये का व्यय प्रस्तावित

जयपुर मेट्रो का होगा विस्तार:

  • टोंक रोड के साथ सीतापुरा, अंबाबाड़ी से होते हुए विद्यानगर तक

जयपुर-उदयपुर-कोटा जैसे बड़े शहरों के लिए 500 इलेक्ट्रिक बसें:

  • इंटर स्टेट के साथ-साथ जयपुर, उदयपुर, जोधपुर जैसे बड़े-बड़े शहरों को

Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *