जाने, अजमेर,ब्यावर और केकड़ी को बजट में क्या मिला ? युवाओं के लिए 70 हजार भर्तियां, बुजुर्गों और महिलाओं की पेंशन में बढ़ोतरी

जाने, अजमेर,ब्यावर और केकड़ी को बजट में क्या मिला ? युवाओं के लिए 70 हजार भर्तियां, बुजुर्गों और महिलाओं की पेंशन में बढ़ोतरी
Spread the love

राजस्थान: युवाओं के लिए 70 हजार भर्तियां, बुजुर्गों और महिलाओं की पेंशन में बढ़ोतरी

जयपुर: राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने गुरुवार को विधानसभा में अंतरिम बजट पेश किया। बजट में युवाओं के लिए 70 हजार नई भर्तियों की घोषणा की गई है। वहीं, बुजुर्गों और महिलाओं की पेंशन में 150 रुपए का इजाफा किया गया है।

मुख्य घोषणाएं:

  • युवाओं के लिए 70 हजार नई भर्तियां
  • बुजुर्गों और महिलाओं की पेंशन में 150 रुपए की बढ़ोतरी
  • किसानों के लिए गोपाल क्रेडिट कार्ड स्कीम
  • 5 लाख घरों में सोलर प्लांट
  • जयपुर मेट्रो का विस्तार
  • प्रदेश में सड़कों के विकास के लिए 1500 करोड़ रुपए

अन्य घोषणाएं:

  • राजस्थान लोक सेवा आयोग का वार्षिक भर्ती कलैंडर जारी
  • युवा साथी केन्द्र स्थापित
  • नसीराबाद सहित अन्य शहरों के लिए अस्पताल, कॉलेज, स्कूल खोलने और क्रमोन्नत करने के लिए 1 हजार करोड़ रुपए
  • महिला हेल्प डेस्क और नारी निकेतन में CCTV
  • हर जिले में रोजगार मेले और स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम
  • आशा सहयोगी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहायिका और पंचायतीराज कर्मचारियों के मानदेय में 10 फीसदी बढ़ोतरी
  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन 1000 से बढ़ाकर 1150 रुपए
  • स्ट्रीट वेंडर्स और मजदूरो के लिए मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना
  • 60 से 80 साल तक के वरिष्ठ नागरिकों को रोडवेज में आधा किराया

विपक्ष का हंगामा:

बजट भाषण के दौरान विपक्ष ने हंगामा भी किया। विपक्ष का आरोप था कि वित्त मंत्री बजट भाषण के बजाय आरोप-प्रत्यारोप कर रही हैं। इस बीच सीएम ने कहा कि एक महिला बजट पढ़ रही हैं, उन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए।

वित्तीय घाटा:

वित्त मंत्री ने कहा कि पिछली सरकार की गलत नीतियों के कारण विरासत में बड़ा कर्ज मिला है। कर्ज दोगुना होकर 5 लाख करोड़ से ज्यादा हो गया है।

बजट का फोकस:

बजट में बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य पर फोकस रहा। वित्त मंत्री ने कहा कि गरीबों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर, अन्नपूर्णा रसोई के माध्यम से 600 ग्राम भोजन, और मेडिकल और बुनियादी सुविधाओं के लिए 1000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

कृषि क्षेत्र:

कृषि क्षेत्र के लिए 2000 करोड़ का राजस्थान एग्रीकल्चर कोष बनेगा। 20 हजार फार्म पोंउ, 5000 किसनों के हलिए वर्मी कंपोसट, फूडपार्क और हॉर्टिकलल्चर हब बनेंगे। 500 कस्टमर हायरिंग सेंटर बनेंगे। किसानों को मुफ्त बीज किट दिए जांएगे।

गोपाल क्रेडिट कार्ड:

किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर गोपाल क्रेडिट कार्ड शुरू किया जाएगा। पहले फेज में 5 लाख गोपालक परिवारों को कर्ज दिया जाएगा।


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *