जनसुनवाई मे विभिन्न ग्राम पंचायतों मे अनियमिताओं की शिकायते आई | अजमेर जिला परिषद

जनसुनवाई मे विभिन्न ग्राम पंचायतों मे अनियमिताओं की शिकायते आई | अजमेर जिला परिषद
Spread the love

सुशील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख ने प्राप्त परिवेदनाओं पर तत्काल कार्रवाई के दिये निर्देश

अजमेर सुशील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में अधीनस्थ विभागों एवं विभिन्न अन्य विभागों से संबंधित प्राप्त परिवेदनाओं पर संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारीयों को तत्काल निस्तारण के निर्देश प्रदान किये गये एवं राज्य सरकार से संबंधित प्रकरणों को राज्य स्तर पर अग्रेषित किया गया है।
जनसुनवाई के दौरान हरकू देवी निवासी बरल ने बताया कि प्रार्थीया के पति गणेष द्वारा बरल में 1111 वर्गगज भूमि खरीदी गई थी जिस पर प्रार्थीया के पति द्वारा विभिन्न विकाय कार्य करवाये गये थे। जिस पर सरपंच द्वारा नोटिस चस्पा किया गया है तथा
सरपंच द्वारा बिना किसी कारण के परेशान किया जा रहा है। ग्रामवासी रामसर ने बताया कि ग्राम रामसर में नरेगा कार्य हेतु नाम लिखवाया जाता है तो ग्राम पंचायत के कनिष्ठ सहायक शैतान माली द्वारा नामों को काट दिया जाता है तथा मिलीभगत से नरेगा कार्यो हेतु नाम लिखा जाता है। शैतान माली के द्वारा फर्जी हाजरी चलाई जाती है तथा हर मस्ट्रोल के 1500 रू. लिये जाते है। जब नाम काटे जाने का विरोध किया जाता है तो शैतान माली द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है। रामसर के सरपंच व ग्राम सेवक द्वारा भी हर मेट से 2000 रू. लिये जाते है और कहा जाता है कि जो नाम मेट बतायेंगे वो ही लिखे जायेंगे।
ईस पर जिला प्रमुख पलाडा न जांच के आदेश दिये
नाथूसिंह राठौड़ निवासी खीरियां, ने ग्राम खीरियां के निवासी स्व. सूरजभान सिंह नरूका पुत्र छोटू सिंह द्वारा ग्राम खीरियां के बड़े तालाब के पास स्थित ग्राम पंचायत व सरकारी कुंआ जिसका नाम नौचौकिया है, पर कब्जा कि शिकायत कि सूरजभान सिंह पूर्व में जलदाय विभाग सरवाड़ मे हेल्पर के पद पर कार्यरत था। प्रार्थी ने उक्त कुंऐ को कब्जा मुक्त करवाने एवं सख्त कानूनी कार्यवाही करने हेतु निवेदन किया है।
. कमरूद्दीन वार्ड पंच सोमलपुर ने अवगत कराया कि ग्राम पंचायत सोमलपुर के वार्ड सं. 9 में किसी भी तरह का विकास कार्य नही हुआ है तथा वार्ड सं. 10 में आये दिन विकास कार्य करवाये जा रहे है। प्रार्थी ने इसकी प्रशासनिक तौर पर गहन जॉच करवाये जाने हेतु निवेदन किया हैं। जनसुनवाई के दौरान शहबाना बानो चाचियावास में अवगत कराया कि प्रार्थीयां का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना में चयनित हुआ है परन्तु आज दिनांक तक कोई भी कार्यवाही नही की गई है।
सुप्यार चौधरी सरपंच साम्प्रोदा ने अवगत कराया कि ग्राम साम्प्रोदा व ग्राम केरियाखुर्द में आंगनबाड़ी भवन नही होने के कारण निजी भवन में चलाया जा रहा है जिससे बच्चो की पढ़ाई में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। प्रार्थी ने भवन बनवाने हेतु निवेदन किया है।. हिम्मत सिंह निवासी केसरपुरा मेवाड़िया, पीसांगन ने अवत कराया कि घर घर नल योजना के तहत की रसीदे कटवा के बाद भि कनेक्षन नही दिया गया है।. विजयसिंह मेवाडिया ने अवगत कराया कि प्रार्थी ग्राम मेवाडिया केसरपुरा तह. पीसांगन के ख.न. 850 पर लगभग 500 वर्ष पुराना कब्जा है। प्रार्थी ने भूमि का आवंटन करवाने हेतु निवेदन किया है।. मुन्नी देवी श्रीनगर ने अवगत कराया कि सन् 2023 में शहरी आवास मे चयन हुआ आवास हेतु दो किस्त आ चुकि है परन्तु 90000 की राशि बकाया आज तक नही मिलि मुन्नि देवि ने बताया कि वह नरेगा मे मजदूरी करती है तथा उस के एक विकलांग पुत्र है। प्रार्थिया ने बकाया राशि दिलवाने का आग्रह किया
दिलीप जाग्रत रेगरान मौहल्ला पीसांगन ने अवगत कराया कि प्रार्थी के पिता बुद्धालाल जग्रत शिक्षा विभाग में पुस्तकाल्याध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे जिनकी राजकीय सेवा में रहते हुये मृत्यु हो गई थी। प्रार्थी को आज दिनांक तक अनुकम्पा नियुक्ति का लाभ नही मिल पा रहा है
उदयसिंह निवासी राजगढ़ तह. नसीराबाद ने अवगत कराया कि ग्राम पंचायत राजगढ़ की चारागाह भूमि ख.न. 1222 पर भंवरसिंह पुत्र मल्ला सिंह रावत ने चारो ओर तारबंदी करके अतिक्रमण कर रखा है तथा मवेशियों को भी चरने नही देता है
बैठक में उपजिला प्रमुख हगामी लाल चौधरी एवं जिला परिषद सदस्यगण सहित
प्रियंका तलानिया अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, पूनम भरगड़ सीओ ट्रेफिक, श्री सुरेश सिंधी लोकपाल (महानरेगा), जिला परिषद अजमेर, रूद्रा रेणू सयुंक्त निदेशक एवं मुख्य आयोजना अधिकारी अजमेर, संजय सावलानी उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, कबीर अख्तर, अधिशाषी अभियंता (ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ), गोपाल गर्ग, अधिशाषी अभियंता (नरेगा), अनिल अरोड़ा सहायक अभियंता (निर्माण), डी.एस. दायमा परियोजना अधिकारी (लेखा), दिलीप जादवानी अधिषाषी अभियंता, जलग्रहण विभाग एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।

 


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *