सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख ने प्राप्त परिवेदनाओं पर तत्काल कार्रवाई के दिये निर्देष

 सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख ने प्राप्त परिवेदनाओं पर तत्काल कार्रवाई के दिये निर्देष
Spread the love

 सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख ने प्राप्त परिवेदनाओं पर तत्काल कार्रवाई के दिये निर्देष

 जिला परिषद, अजमेर। सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में अधीनस्थ विभागों एवं विभिन्न अन्य विभागों से संबंधित प्राप्त परिवेदनाओं पर संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारीयों को तत्काल निस्तारण के निर्देष प्रदान किये गये एवं राज्य सरकार से संबंधित प्रकरणों को राज्य स्तर पर अग्रेषित किया गया है। जिनमें विषेष परिवेदनाए/प्रकरण निम्नानुसार है।
1. समस्त ग्रामवासी ग्राम रामगढ़ तह. बिजयनगर ने अवगत कराया कि गांव में लगभग 10 वर्ष पूर्व सहकारिता विभाग द्वारा सहकारी बैंक स्वीकृत हुआ था जो कि 3 से 4 वर्ष तक चालू रहने के बाद पुनः बन्द हो गई है जिससे ग्रामीणो को काफी समस्या का सामना करना पड़़ रहा है। प्रार्थीगण ने पुनः सहकारी बैंक को स्वीकृत करवाने हेतु निवेदन किया है।
2. जगदेव गुर्जर, सरपंच ग्राम पंचायत डूमाडा पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण ने अवगत कराया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय मसीना में खेल मैदान हेतु भूमि आवंटित हो रखी है परन्तु सीमाज्ञान के अभाव में खाली पड़ी भूमि पर कुछ लोग कांटो की बाड़ व कच्चा छप्पर कर अतिक्रमण कर बाड़ा बना रहे है। प्रार्थी ने उक्त भूमि का सीमाज्ञान करवाकर अतिक्रमण मुक्त करने हेतु निवेदन किया है।
3. रामी देवी पत्नि स्व. ओमप्रकाष रावत ग्राम दांता, पो. गेगल ने अवगत कराया कि इनके पति स्व. ओमप्रकाष रावत की राजकीय सेवा में रहते हुये दिनांक 11.10.2021 को मृत्यु हो गई थी। जिसके पश्चात् दिनांक 16.11.2021 को अनुकम्पा नियुक्ति हेतु इनके पुत्र का आवेदन पंचायत समिति किषनगढ़ में प्रस्तुत किया गया था जिसे विकास अधिकारी द्वारा जिला परिषद अजमेर में भिजवा दिया गया था परन्तु अनुकम्पा नियुक्ति हेतु आवेदन निर्धारित समय-सीमा पश्चात् किये जाने के कारण इस पर विचार नही किया गया। प्रार्थीया ने अनुकम्पा नियुक्ति प्रकरण में उचित कार्यवाही करने हेतु निवेदन किया है।
4. कमला बैरवा निवासी नागोला ने अवगत कराया कि ग्राम नागोला में 2 बीघा भूमि ख.स. 879 सरकारी भूमि पर प्रार्थिया का काष्त कब्जा है। प्रार्थिया ने उक्त भूमि का आवंटन एवं नियमन प्रार्थिया के नाम करवाने हेतु निवेदन किया है।
5. रामचन्द्र बैरवा निवासी ग्राम नागोला ने अवगत कराया कि प्रार्थी को आवासीय मकान की सख्त जरूरत है प्रार्थी का अलग राषन कार्ड एवं परिवार है। प्रार्थी ने प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान स्वीकृत करवाने हेतु निवेदन किया है।
6. सोनू कुमार पड़ियार सरपंच ग्राम पंचायत फारकिया, पंचायत समिति श्रीनगर ने अवगत कराया कि ग्राम पंचायत फारकिया में गौषाला का संचालन किया जा रहा है मगर भूमि आवंटन प्रस्ताव उपखण्ड कार्यालय को भिजवाया हुआ है। प्रार्थी ने गौषाला हेतु भूमि आंवटन करवाने हेतु निवेदन किया है।

बैठक में राजेन्द्र बागड़ी, नन्दाराम चौधरी पूर्व जिला परिषद सदस्य सहित ललित गोयल मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर, प्रियंका तलानिया अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद अजमेर, सुरेष सिंधी लोकपाल (महानरेगा), जिला परिषद अजमेर, रूद्रा रेणू सयुंक्त निदेषक एवं मुख्य आयोजना अधिकारी अजमेर, डॉ. अनुज पिंगोलिया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अरूण कुमार शर्मा अति. जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक षिक्षा, पुष्पेन्द्र सिंह कृषि अधिकारी अजमेर, कबीर अख्तर, अधिषाषी अभियंता (ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ),  गोपाल गर्ग, अधिषाषी अभियंता (नरेगा), अनिल अरोड़ा सहायक अभियंता (निर्माण), दिलीप जादवानी अधिषाषी अभियंता जलग्रहण विभाग अजमेर, विजेन्द्र सिंह राठौड़ जिला कार्यक्रम समन्वयक स्वच्छ भारत मिषन, जिला परिषद अजमेर,  जगदीष परियोजना अधिकारी जलग्रहण विभाग अजमेर, एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *