रामचन्द्र चौधरी के समर्थन में चीता मेहरात काठात एवं मुस्लिम समाज हुआ लामबंद | लोकसभा चुनाव

रामचन्द्र चौधरी के समर्थन में चीता मेहरात काठात एवं मुस्लिम समाज हुआ लामबंद | लोकसभा चुनाव
Spread the love

रामचन्द्र चौधरी के समर्थन में चीता मेहरात काठात एवं मुस्लिम समाज हुआ लामबंद । कल जयपुर में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निवास पर अजमेर जिले के चीता मेहरात काठात, मुस्लिम समाज के प्रमुख कांग्रेसजन ने उनसे मुलाकत कर रामचन्द्र चौधरी को अजमेर लोकसभा क्षेत्र का प्रत्याक्षी बनाने की पुरजोर शब्दो में पैरवी की। तत्पश्चात् समस्त प्रतिनिधि दल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के निवास स्थान पर उपरोक्त मांग दोहराई।
प्रतिनिधि दल के समस्त सदस्यों ने उपरोक्त दोनों नेताओं से अनुरोध किया की चौधरी विगत 45 वर्षों से कांग्रेस पार्टी एवं श्वेत क्रान्ति से क्षेत्र की समस्त 1300 दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों से जुड़े हुये है। इनके द्वारा ही अधिकांश समितियों का ग्रामीण स्तर तक पहुंच कर गठन किया है। साथ ही पशुपालको को आज तक दूध के सर्वोच्च खरीद मूल्य दिये है। इनके अथक प्रयासो से अजमेर डेयरी में गत वर्षों में 350 करोड़ रूपये का प्लांट का निर्माण करवाया गया जो कि अमूल डेयरी के प्लांटो के समकक्ष है। साथ ही अजमेर डेयरी के दूच के उत्पाद ना केवल राजस्थान अपितु पूरे भारत में विख्यात है।


अजमेर डेयरी का इनके अध्यक्ष बनने के बाद विगत 34 वर्षों में डेयरी का टर्न ओवर 2.5 करोड़ से 1500 करोड़ हो चुका है। इसके कारण ग्रामीण क्षेत्र में पशुपालको की आय का डेयरी प्रमुख स्त्रोत बनी हुई है। इतना ही नहीं चौधरी द्वारा पशु नस्ल सुधार, चारा विकास एवं पशु आहार गुणवत्ता के विकास के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है। चौधरी के श्वेत क्रांति कार्यक्रम द्वारा विदेशों में भ्रमण हेतु जर्मनी एवं नीदरलैण्ड के दौरे पर भेजा गया जिसका ही परिणाम है की अजमेर में राष्ट्रीय स्तर के डेयरी प्लांट का निर्माण हो सका साथ ही नस्ल सुधार में भी चौधरी द्वारा भरसक प्रयास किये गये जिसके कारण राजस्थान दूध उत्पादन में प्रथम स्थान पर आ गया है। चौधरी द्वारा विगत राज्य सरकार से मुख्यमंत्री सम्बल योजना के 5 रूपये प्रति लीटर अनुदान, लम्पी बीमारी के कारण मृत्यु होने पर 42 हजार गायो के माननीय मुख्यमंत्री के 40 हजार प्रति गाय के हिसाब से मुआवजा दिलवाया साथ ही कामधेनू गाय बीमा योजना भी राज्य सरकार से लागू करवाई। चौधरी ने ना केवल श्वेत क्रान्ति में कार्य किया अपितु कांग्रेस संगठन में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं 2 बार जिला अध्यक्ष रह कर कांग्रेस संगठन को ग्राम एवं ढाणी स्तर तक पहुंचाने का भरसक प्रयास किया।
चौधरी ने अजमेर जिले में राजीव गांधी, नरसिम्हा राव, सोनिया गांधी, बलराम जाखड़, गोविन्द सिंह डोटासरा, राहुल गांधी, नटवर सिंह, अशोक गहलोत आदि प्रमुख कांग्रेस नेताओं की ऐतिहासिक आमसभा आयोजित कराई है इसके अतिरिक्त राहुल गांधी की भारत जोडो यात्रा में 7 हजार कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ अरनेठा, बूंदी जिले में भाग लिया।विगत 3 वर्षों में ED द्वारा राहुल गांधी, सोनिया गांधी पर दुर्भावनापूर्ण की गई कार्यवाही के विरोध में तथा भारत सरकार द्वारा जनविरोधी नितियों के विरोध में जिला स्तर पर धरना- प्रदर्शन एवं रेलियां का आयोजन किया।
शहरी क्षेत्र में श्वेत क्रांति में अजमेर लोकसभा क्षेत्र में लगभग 1500 दुग्ध विक्रय केन्द्र एवं ग्रामीण क्षेत्र में 1200 दुग्ध क्रय केन्द्र स्थापित किये जिससे की अजमेर जिले के दूध उत्पादक एवं उपभोक्ताओं को भारी राहत मिल रही है।
चौधरी जिले के 36 कौम के सर्वसम्मत नेता है, जिसमें किसान, मजदूर, व्यापारी एवं कर्मचारीगण शामिल है।
प्रतिनिधि दल में काठात समाज के सुबान काठात सरपंच झाक, मोहन काठात सरपंच नाडी, किशन काठात सरपंच शिवपुरा घाटा, श्रवण काठात सरपंच लूलवा, नेकदीन काठात सरपंच श्यामगढ़, अब्दुल वाहिद पूर्व पंचायत समिति सदस्य, हिम्मत अली नगर अध्यक्ष बान्दनवाड़ा, बशीर अहमद, मौईन हसन, जहांगीर खान, अध्यक्ष कुरेशी समाज मसूदा, हुसैन काठात सरपंच पाखरियावास, अशरफ काठात पूर्व सरपंच हरराजपुरा, रमेश काठात अध्यक्ष चीता मेहरात काठात महासभा राजस्थान, सायर काठात, नियामत अली अध्यक्ष 52 गांव चीता मेहरात काठात सभा, अशरफ काठात लसाडिया अध्यक्ष काठात युवासभा, सरदारा काठात पूर्व जिला परिषद सदस्य, कालू खां चीता पूर्व सरपंच सोमलपुर एवं पूर्व अध्यक्ष चीता मेहरात काठात महासभा, पूर्व अध्यक्ष जिला किसान कांग्रेस, रज्जाक चीता पूर्व सरपंच हटुण्डी, इब्राहीम चीता उपसरपंच हटुण्डी, इकबाल चीता सरपंच राजौसी, अनवर चीता पूर्व सरपंच राजौसी, मेहरात पठान पूर्व प्रधान श्रीनगर, मेहराज अहमद सरपंच ऊंटडा, मुमताज शेख गगवाना, सलीम बेग जिलावड़ा, अब्दुल हमीद गगवाना उपरोक्त अल्पसंख्यक समुदाय के अतिरिक्त जयशंकर जी चौधरी जिला अध्यक्ष सेवादल कांग्रेस, रामलाल नगवाड़ा सेवादल उपाध्यक्ष, मुकुल यादव यंगबिग्रेड सेवादल अध्यक्ष, विवेक कड़वा प्रदेश सचिव यंगबिग्रेड़ सेवादल, विजय नागौरा पूर्व अध्यक्ष सेवादल शहर, हरिराम जाटली डायरेक्टर, कॉपरेटिव बैंक अजमेर, द्रोपदी कोली अजमेर दक्षिण प्रत्याक्षी, हरिप्रसाद जाटव, मोक्ष नोनीया, विजय प्रकाश वैष्णव सरपंच देवास, लालाराम काठात सरपंच उत्तमी आदि गणमान्य जन उपस्थित रहे। इस अवसर पर उपरोक्त नेताओं ने प्रतिनिधि दल को उनकी भावना हाईकमान तक पहुंचाने का विश्वास दिलाया।


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *