जिला परिषद अजमेर द्वारास्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत स्वच्छता ही सेवा 2024″स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छ कार्यक्रम
जिला परिषद अजमेर द्वारा
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत स्वच्छता ही सेवा 2024
“स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छ कार्यक्रम
–+++——-
स्वच्छता श्रमदान का आयोजन
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अन्तर्गत जिला परिषद अजमेर के तहत जिले में ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा “स्वच्छता ही सेवा 2024” कार्यक्रम के तहत जिले की समस्त ग्राम पंचायतो में दिनांक 17.09.2024 से लगातार दिनांक वार प्रस्तावित गतिविधियो का आयोजन किया जा रहा है। जिला परिषद अजमेर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना ने बताया है कि प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत दिनांक 27.09.2024 को धार्मिक, एतिहासिक व पयर्टक स्थलो के आस -पास की गन्दगी की सफाई आम जन द्वारा श्रमदान करके कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा उक्त कार्यक्रम के तहत ब्लॉक मसूदा में ब्लॉक स्तर का कार्यक्रम ग्राम खरवा ब्लॉक श्रीनगर का ग्राम राजगढ, ब्लॉक सावर का ग्राम गुलगांव, ब्लॉक जवाजा का ग्राम नून्दरीमालदेव, ब्लॉक केकड़ी का ग्राम कादेडा, ब्लॉक किशनगढ़ का ग्राम सिलोरा, ब्लॉक पीसांगन का ग्राम पिसागंन, ब्लॉक भिनाय का ग्राम भिनाय, ब्लॉक सरवाड़ का ग्राम जगपुरा, ब्लॉक अंराई का ग्राम अंराई व ब्लॉक अजमेर ग्रामीण का ग्राम कडेल में आयोजित किया जायेगा ।
उक्त कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता के प्रति जिले की समस्त ग्राम पंचायतो में भी जागरूकता हेतु श्रमदान, वृक्षारोपण व स्वच्छता शपथ का आयोजन किया जायेगा ।