जिला कलक्टर ने ग्राम सलारी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र एवं विद्यालय का किया निरीक्षण

जिला कलक्टर ने ग्राम सलारी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र एवं विद्यालय का किया निरीक्षण
Spread the love

जिला कलक्टर ने ग्राम सलारी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र एवं विद्यालय का किया निरीक्षण

केकड़ी ,26 सितंबर । जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान ने गुरुवार को ग्राम पंचायत सलारी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ,आंगनवाड़ी केन्द्र एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएं जांची।
जिला कलक्टर श्रीमती चौहान ने पीएचसी सलारी का निरीक्षण कर प्रभारी से विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की। साथ ही आमजन को उचित स्वास्थ्य सेवाएं देने की बात कही। उन्होंने स्वास्थ्य योजनाओं से संबंधित जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पंजीकरण, टीकाकरण, दवा वितरण, स्टोर, लैब, लेबर रूम, शौचालय सभी जगह जाकर निरीक्षण किया और सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। प्रभारी को निर्देश दिए कि वह नियमित रूप से ध्यान रखकर व्यवस्थाएं बेहतर बनाएं। स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए। इस अवसर पर ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं नर्सिंग कर्मी मौजूद रहे।
उन्होंने ग्राम सलारी के आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया। आंगनबाड़ी मे उपस्थित बच्चों से मिलकर उनसे बातचीत की। उन्होंने बच्चों से पूछा की वह आंगनबाड़ी में कब से आ रहे है, उन्हे खाने में क्या-क्या मिलता है और आंगनबाड़ी में आकर कैसा लगता है। उन्होने आंगनबाड़ी में दिए जाने वाले पोषक आहार की गुणवत्ता परखी और अधिकारियों को बच्चों के आहार में पोषण और गुणवत्ता का ध्यान रखने के निर्देश दिए। साथ ही निर्देश दिए कि केंद्र पर साफ सफाई, बच्चों को पर्याप्त मात्रा में नाश्ता और मध्यान्ह भोजन सहित अन्य पोषण आहार सामग्री का वितरण समय पर और नियमित रूप से किया जाए।
उन्होंने इस दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का भी औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने कक्षा कक्ष में जाकर छात्र-छात्राओं से सवाल जवाब कर उनके शैक्षिक स्तर की जांच की। जिला कलक्टर ने विद्यालय स्टाफ की उपस्थिति पंजिका, मिड डे मील तथा कंप्यूटर लैब इत्यादि व्यवस्थाओं की जांच की। उन्होंने मिड-डे मील के तहत भोजन की गुणवत्ता बनाए रखने सहित विभिन्न अव्यवस्थाओं को दूर करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि समस्त शिक्षकगण शिक्षा विभाग से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों की धरातल पर बेहतर क्रियान्वित करें एवं स्वयं की जिमम्मेदारी और भी बेहतर निभाते हुए शिक्षा का स्तर सुधारने की कोशिश करें तथा विद्यालय का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रखे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सहित अन्य स्टाफगण मौजूद रहे।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *