“रन फॉर वोट” मैराथन, दिया जागरूकता का संदेश

“रन फॉर वोट” मैराथन, दिया जागरूकता का संदेश
Spread the love

“रन फॉर वोट” मैराथन में दौड़ा शाहपुरा

दिया जागरुकता का सन्देश
कलक्टर ने दिखाई हरि झंडी, खुद दौड़े
शाहपुरा-देव कृष्ण राज पाराशर,13 अप्रैल। मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत “रन फॉर वोट” मैराथन में शाहपुरा वासियों ने दौड़ लगाकर जागरूकता का संदेश दिया।
कलक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने शनिवार सुबह मैराथन में भाग लेने आये सभी को लोकसभा चुनाव में मतदान करने की शपथ दिलाई और महलों के चौक से हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ को रवाना किया और स्वयं मैराथन में दौड़ने लगे। अधिकारी, कर्मचारी, स्कूली छात्र-छात्राएं, खिलाड़ी, पुलिस के जवान व आम नागरिक नगर के मुख्य मार्गो से दौड़ते हुए त्रिमूर्ति चौराहे पर पहुंचे। मैराथन दौड़ में पुलिस साइबर सेल के जवान लालचंद यादव, समर आचार्य तथा जेल प्रहरी जितेंद्र कुमार क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहने पर आयोजनकर्ताओं ने पारितोषिक नही दिया और नही सम्मानित किया।
भारतीय स्टेट बैंक, शाहपुरा द्वारा प्रायोजित मैराथन में दौड़ने वालों को शाखा प्रबंधक विक्रम मीणा ने टीशर्ट व केप उपलब्ध करवाये। हरित शाहपुरा पर्यावरण संवर्धन संस्थान की ओर से कलक्टर शेखावत ने छात्रा खिलाड़ी रूद्राक्षी शर्मा, अनुष्का सेन, प्रिया धाकड़ को हरे पौधे देकर उनका मनोबल बढाया।
मैराथन के समापन पर कलक्टर शेखावत, सहायक रिटर्निंग अधिकारी(एसडीएम) निरमा विश्नोई, स्वीप प्रभारी ईश्वर लाल मीणा की उपस्थिति में ठाकुर बाबा वॉलीबॉल एकेडमी, यंग स्पोर्ट्स क्लब, शाहपुरा श्याम सेवा समिति, हरित शाहपुरा पर्यावरण संवर्धन संस्थान, एसबीआई बैंक कर्मी, जिला परिषद कर्मी, स्वीप कला जत्थे के सदस्यों सहित नगरवासियों ने एक स्वर में 26 अप्रैल को मतदान करने का सामूहिक संकल्प दोहराया।


Spread the love

shahpura

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *