मेले  में दिया मतदान जागरूकता का संदेश

मेले  में दिया मतदान जागरूकता का संदेश
Spread the love

धनोपमाता मेले  में दिया मतदान जागरूकता का संदेश

शाहपुरा। निर्वाचन विभाग के स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत धनोप माता मेले में मतदान जागरूकता संदेश प्रसारित कर मेले में आने वाले श्रृद्धालु मतदाताओं को आगामी 26 अप्रैल को बूथ पर जाकर मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया, मंदिर परिसर में उपस्थित सभी मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलवाकर मतदान का महत्व समझाया और वोटर हेल्पलाइन एप की जानकारी दी।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी निरमा विश्नोई एवं स्वीप प्रभारी ईश्वर लाल मीणा के निर्देश पर स्वीप कला जत्था के कलाकारों अशोक कुमार शर्मा, दिनेश जांगीड़, शिव चरण शर्मा, भगवान गोस्वामी, कैलाश कोली एवं भगवती जीनगर ने धनोप माता मेले में जगह-जगह नुक्कड़ नाटकों के जरिये लोकसभा आम चुनाव में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं बिना किसी दबाव के मतदान कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित करते हुए निर्वाचन विभाग के ‘हर मतदाता बूथ पर जायेगा और वोट करेगा ‘ का नारा दिया। इस मौके पर मन्दिर ट्रस्ट के पदाधिकारी, पुजारी, मेले आये दुकानदार सहित कई महिला पुरुष मतदाता उपस्थित थे।


Spread the love

shahpura

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *