मौसमी बीमारियों की रोकथाम पर ध्यानदें स्वास्थ्य विभाग-कलक्टर


जिलाधिकारियों की ली समीक्षा बैठक।
शाहपुरा , 08 अक्टूबर। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कलक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने जिलास्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली। मौसमी बीमारियों की रोकथाम को लेकर शेखावत जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को चेताते हुए एंटी लारवा एक्टिविटी करवाने के साथ आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
पेयजल विभाग के अधिकारियों से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में दी जा रही पेयजल आपूर्ति के बारे में जानकारी लेते हुए सभी क्षेत्रों में सुचारू रूप से पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। इस दौरान शेखावत ने बैठक में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों से विभागवार समीक्षा कर कुछ निर्देश दिए।