चातुर्मास समापन से पूर्व निकली चढ़ावे की शोभायात्रा
गाजेबाजों के साथ निकली चढ़ावे की शोभायात्रा।
पुष्पवर्षा की।
शाहपुरा। अंतराष्ट्रीय रामस्नेही सम्प्रदाय के रामनिवासधाम में पीठाधीश आचार्य रामदयाल के चातुर्मास समापन से पूर्व आसोज पंचमी के उपलक्ष्य में मंगलवार को राममेडिया से ढोल, नगाड़ो व गाजेबाजों के साथ आचार्य व संतो के चढ़ावें की शोभायात्रा निकाली गई।
इस कार्यक्रम के आयोजक बालूराम सोमाणी कपासन ने बताया कि रथ में शोभित रामनिवधाम के पीठाधीश्वर स्वामी रामचरण की तस्वीर पर चवर ढुलाते भक्तजन जयघोष कर रहे थे। महिला, पुरुष के साथ युवक-युवतियां ढोल की थाप व बैंडबाजों की मधुर स्वरलहरी भक्ति गीतों की धुनों पर नृत्य करते हुए चल रहे थे। सम्पूर्ण शोभायात्रा मार्ग पर आतिशबाजी करते हुए श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा की। शोभायात्रा नयाबाजार, सदरबाजार, त्रिमूर्ती सर्किल, पुराने बस-स्टैंड होते हुए रामनिवासधाम पहुंचे।
शोभायात्रा में महाप्रभु स्वामी रामचरण कन्या विद्यापीठ बी.एड, एसटीसी संस्कृत स्कूल विद्यार्थी, रामस्नेही सम्प्रदाय के अनुयायी सहित सैंकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।