शाहपुरा क्षेत्र के शक्तिपीठों पर सजे माता के दरबार
इंद्रगढ़ माता मंदिर में सजा दरबार
शाहपुरा। नवरात्रा के सातवें दिन शाहपुरा पुलिस थाने के सामने स्थित इंद्रगढ़ माता मंदिर में भक्तों के बीच माता का दरबार सजाया गया। जिसमें माता ने भक्तों की फरियाद सुनी और आशीर्वाद लिया। गुरुवार को मन्दिर में सुबह से ही पुजारिन शांति देवी, सेवादार श्रवण, भैरू, रामचंद्र, राजेन्द्र, मोहन, कालू, ओम सिंधी आदि सेवादारों द्वारा विविध धार्मिक अनुष्ठान आयोजित करवाये गए। विशेष पूजा के साथ प्रतिमाओं को श्रंगारित किया गया। प्रतिदिन सायं को महाआरती में भक्तों का सैलाब उमड़ता है।
इस अवसर पर नगर व क्षेत्र के माताजी के सभी मंदिरों में भी गुरुवार को विविध धार्मिक अनुष्ठान व कार्यक्रम हुए।