जिला कलक्टर लोक बन्धु ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को जल जीवन मिशन के हर घर जल प्रमाणित ग्रामों को ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति को हैण्ड ऑवर करने के निर्देश दिए।

Spread the love

जल जीवन मिशन (JJM)
प्रमाणित हर घर जल ग्रामों को करें हैण्ड ऑवर- जिला कलक्टर
  अजमेर। जिला कलक्टर लोक बन्धु ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को जल जीवन मिशन के हर घर जल प्रमाणित ग्रामों को ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति को हैण्ड ऑवर करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर लोक बन्धु ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक ली। जलदाय विभाग के अधिकारियों ने उन्हें अजमेर जिले में जल जीवन मिशन की प्रगति से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जिले के 412 गांवों में मेजर प्रोजेक्ट और अदर दैन मेजर प्रोजेक्ट के तहत वर्गीकरण कर काम किया जा रहा है। प्रत्येक घर तक नल कनेक्शन का लक्ष्य लेकर काम किया जा रहा है। अजमेर जिले में अब तक 93 हजार 509 यानि 61.33 प्रतिशत घरों तक जल जीवन मिशन में नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं। मेजर प्रोजेक्ट के तहत 286 एवं अदर दैन मेजर प्रोजेक्ट के तहत 126 गांवों को शामिल किया गया है। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कामों की विस्तार से जानकारी दी।
जिला कलक्टर लोक बन्धु   ने निर्देश दिए कि योजना के क्रियान्वयन में तेजी लाएं। शत प्रतिशत हर घर नल वाले ग्रामों का प्रमाणिकरण किया जाए। डिविजन अजमेर शहर प्रथम के 2, अजमेर ग्रामीण के 10 तथा किशनगढ़ के 10 ग्रामों का इसी माह प्रमाणीकरण कर पोर्टल पर अपलोड करें। योजना के तहत थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन कराया जाना है। कार्य का निरीक्षण कराना सुनिश्चित करें ताकि भुगतान में बाधा नहीं आए। जल जीवन मिशन के हर घर जल प्रमाणित ग्रामों को ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति को हैण्ड ऑवर करने की कार्यवाही नियमानुसार अमल में लाई जाए।
उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के कार्य समाप्त होने के पश्चात खोदी गई सड़कों की मरम्मत आवश्यक है। जिले की इस प्रकार की समस्त सड़कों की मरम्मत कर सम्बन्धित अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्रा दिया जाएगा। इसके अनुसार क्षेत्रा में इसी प्रकार की सड़क मरम्मत से वंचित नहीं रहनी चाहिए। मेजर प्रोजेक्ट के अन्तर्गत अजमेर ग्रामीण ब्लॉक के 57 तथा पीसांगन ब्लॉक के 55 ग्रामों के बकाया 10 हजार 484 परिवारों को तत्काल नल कनैक्शन जारी किया जाए।
जलदाय विभाग के अधिकारियों ने उन्हें अजमेर जिले की जलापूर्ति व्यवस्था तथा भविष्य की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिला कलक्टर लोक बन्धु ने निर्देश दिए कि विभाग जलापूर्ति से संबंधित समस्याओं का त्वरित निराकरण करें। गर्मी के दौरान पेयजल की आवश्यकता पूर्ति के लिए किए जा रहे कार्यो की तैयारी अभी से शुरू कर दें। विभिन्न स्वीकृत कार्यों को समय से पहले पूर्ण करने का प्रयास करें।
इस अवसर पर अधिशाषी अभियन्ता रामचन्द्र राड़, सतीश कुमार जैन,  अधिशाषी अभियन्ता विष्णु प्रकाश शर्मा, कैलाश, सुनील कुमार, आईएसए ग्रामोदय सामाजिक संस्थान के कुशल चन्देला, कृषि अनुसंधान अधिकारी टीकमचन्द रेगर सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
विजय कुमार पाराशर
आवाज राजस्थान की
8112213839

admin - awaz rajasthan ki

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *