सुशील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक का किया गया आयोजन एवं दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश
अजमेर। सुशील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में जिला परिषद एवं अधीनस्थ पंचायत समिति के विकास अधिकारिगण, सहायक अभियन्ता एवं कनिष्ठ अभियन्ताओं की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्यों की प्राप्ति के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये गये।
केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जिन कार्यों की हाल ही में प्रशासनिक स्वीकृक्ति जारी कर दी गई, उन समस्त कार्यों की तकमीने संबंधित पत्रावली जिला परिषद को आगामी तीन में प्रस्तुत करें एवं जिन कार्यों की वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई, उन समस्त कार्यों को आगामी सात दिवस में प्रारम्भ करने के निर्देश प्रदान किये गये।
बैठक के समापन में जिला प्रमुख ने जिन अधिकारियों की योजनावार प्रगति कम रही उन्हे निर्धारित समय अनुसार पूर्ति करने के निर्देश प्रदान किये। साथ ही समस्त अधिकारीगण को केन्द्र व राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं को अन्तिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुचाने के निर्देश प्रदान किये साथ ही एक राजकीय सेवक के रूप में मानवीय संवेदना रखते हुऐ ईमानदारी पूर्वक अपने दायित्वयों को निभाने का आग्रह किया एवं समस्त अधिकारियों को नियमित ग्रामीण क्षेत्रों में दौरे करे और ग्रामीण जन की समस्या का ग्राम पंचायत स्तर पर ही समाधान करने का प्रयास करने के भी निर्देश प्रदान किये।