जिले में नशा मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम आज
जिले में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत मंगलवार को सभी राजकीय विद्यालयों में देवउठनी एकादशी के अवसर पर विद्यार्थियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलवाई जाएगी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक अनिल व्यास ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को प्रातः 10.30 बजे आयोजित किया जाएगा। इसके साथ-साथ जिले में संचालित सभी राजकीय विद्यालयों में अध्यनरत विद्यार्थी नशा मुक्ति की शपथ लेंगे।