अजमेर जिला परिषद सीईओ द्वारा प्रशस्ति पत्र..

अजमेर जिला परिषद सीईओ द्वारा प्रशस्ति पत्र..
Spread the love

जिला कलेक्टर अजमेर एवं जिला परिषद सीईओ द्वारा www.taruajmer.org.in वेबसाईट बनाने के लिए प्रशस्ति पत्र दिया गया। इस पोर्टल के माध्यम से तरू (taru) अर्थात (ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पेड़) एक पर्यावरणीय पहल है जिसे जिला प्रशासन, अजमेर द्वारा गर्व से शुरू किया गया है। हमारा मिशन ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में सघन वृक्षारोपण कर अजमेर जिले के हरित आवरण को बढ़ाना है। यह हमारे प्यारे शहर और इसके आसपास के क्षेत्रों के लिए एक टिकाऊ और पर्यावरण के अनुकूल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अजमेर अपनी समृद्ध ऐतिहासिक विरासत और जीवंत संस्कृति के साथ, अब तरू अजमेर के साथ एक हरियाली भरे भविष्य की ओर एक साहसिक कदम उठा रहा है। हमारे वृक्षारोपण अभियान का उद्देश्य पर्यावरणीय चुनौतियों जैसे वायु प्रदूषण, मिट्टी का कटाव और जैव विविधता की हानि का समाधान करना है, साथ ही हमारे समुदाय की भलाई को बढ़ावा देना है। पेड़ पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने, स्वच्छ हवा प्रदान करने और स्थानीय जीव-जंतुओं और वनस्पतियों को कई लाभ प्रदान करने के लिए आवश्यक हैं। इस पोर्टल से सभी सरकारी विभाग/प्राइवेट/ एनजीओ व आम नागरिक भी स्वयं पंजीकरण करके अपनी साइट चुन सकते हैं और फोटो अपलोड कर सकते है। वृक्ष कहाँ से व कौन से उपलब्ध हैं यह सभी जानकारी भी इस पोर्टल पर उपलब्ध है। यह पोर्टल सीईओ जिला परिषद अभिषेक खन्ना के दिशानिर्देशन में राजकीय अभियांत्रिकी महाविध्यालय , अजमेर के डॉ.सत्यनारायण ताजी, सहायक आचार्य व छात्रों जातिन सोनी, धर्मवीर तुनवाल व हर्ष पांडे के द्वारा बनाई गई थी|

admin - awaz rajasthan ki

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *