भीलवाडा होगा अतिक्रमण मुक्त, अभियान की शुरुआत आज से

भीलवाडा होगा अतिक्रमण मुक्त, अभियान की शुरुआत आज से
Spread the love

अजमेर चौराहा से आरजिया चौराहे तक कल हटाएंगे अतिक्रमण

भीलवाड़ा । अजमेर चौराहा से आरजिया चौराहे तक सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई मंगलवार से शुरू होगी।

नगर निगम कमिश्नर हेमाराम चौधरी ने बताया कि नगर निगम, यूआईटी, प्रशासन, पुलिस की संयुक्त टीमें सुबह 11 बजे पुलिस जाब्ते के साथ पहुंचेगी। पहले से मार्किंग किए अतिक्रमण को सबसे पहले हटाया जाएगा। दुकानों के मूल आकार से ज्यादा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बैठक लेकर ट्रैफिक समस्या को देखते हुए भीलवाड़ा की प्रमुख सड़कों को क्लियर करने के उद्देश्य से रोडमैप बनाया था। इसी को लेकर नगर निगम, यूआईटी, प्रशासन, पुलिस की टीम ने संयुक्त निरीक्षण कर व्यापारियों को समझाया और अतिक्रमण हटाने की अपील की। अतिक्रमण पर पर मार्किंग की गई। ऐसे में मंगलवार को अजमेर चौराहा से कार्रवाई शुरू की जाएगी।

Ashish Parashar

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *