सभापति ने वार्ड में लगाई चौपाल, सुनी समस्याएं
सभापति ने वार्ड में लगाई चौपाल।
शाहपुरा, 23 नवम्बर। राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान की जानकारी के संबंध में शनिवार को नगर सभापति रघुनन्दन सोनी ने वार्ड नंबर 13 में गाड़ीया लोहार व नट बस्ती में चौपाल लगाई। विमुक्त घुमंतू एवं अर्द्ध घुमंतु समुदाय के लिए पट्टा शिविर से पहले घुमंतू वार्ड वासियों को 27 नवम्बर को लगने वाले शिविर के लिए आवेदन व दस्तावेज के बारे में जानकारी दी। सभापति ने बताया कि योजना में पात्र लोगों को राज्य सरकार के नियमानुसार अधिक से अधिक लाभान्वित किया जाएगा। चौपाल में वार्डवासियों ने विभिन्न समस्याओं से सभापति सोनी को अवगत करवाया। सोनी द्वारा वार्ड का दौरा करने पर वार्ड पार्षद राजेश सौलंकी ने कुछ समस्याएं गिनाई।
इस मौके पर वार्ड पार्षद सौलंकी सहित भाजपा नेता बालाराम खारोल, घुमंतू एवं अर्ध घुमंतु प्रांत संयोजक कालू लाल बंजारा, सेवा भारती संरक्षक प्रहलाद सनाढय, सोहन लोहार, सोमा गाचा, धनी लोहार, रोडू लाल, धनराज गाचा एवं वार्डवासी उपस्थित थे।।