29 नवम्बर को मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के सान्धिय में
सृजनात्मक प्रतियोगिता का समापन समारोह 29 नवम्बर को
अजमेर, 27 नवम्बर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा आयोजित की जा रही सृजनात्मक प्रतियोगिता का समापन समारोह 29 नवम्बर को आयोजित होगा। राजकीय सावित्राी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य जयश्री शर्मा ने बताया कि इस सृजनात्मक प्रतियोगिता में 34 जिलों से लगभग 120 अभ्यर्थी उपस्थित हुए है। इसमें के विजेताओं को 1100 रूपए प्रथम, 7500 रूपए द्वितीय एवं 500 रूपए तृतीय अभ्यर्थी को प्रदान किए जाऐंगे। कार्यक्रम का समापन 29 नवम्बर को मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के सान्धिय में सम्पन्न किया जाएगा।