आत्मनिर्भर भारत के तहत प्रधानमंत्री सूक्ष्य खाद्य प्रसंस्करण उधोग उन्नयन योजना के एक जिला एक उत्पाद के माध्यम से आज किसान अपना उधोग स्थापित कर रहे है
प्रधानमंत्री खाद्य सूक्ष्म उद्योग उन्नयन योजना की जानकारी हेतु एक कार्यशाला का आयोजन अजमेर कृर्षि उपज मण्डी समिति अनाज के सचिव मदन लाल सैनी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया कृर्षि मंडी सचिव मदन लाल सैनी ने प्रधानमंत्री खाद्य सूक्ष्म उद्योग उन्नयन योजना की विस्तार से जानकारी देते हुए योजना को किसानो की तकदीर बदलने वाली बताया उन्हें कहा की आत्मनिर्भर भारत के तहत प्रधानमंत्री सूक्ष्य खाद्य प्रसंस्करण उधोग उन्नयन योजना के एक जिला एक उत्पाद के माध्यम से आज किसान अपना उधोग स्थापित कर रहे है
रिसोस पर्सन अजेन्द्र सिंह ने योजना की जानकारी देते हुए किसानो को प्रशिक्षण तथा बैक लोन की पद्धति की प्रक्रिया की जानकारी दी उन्हें
कहा की कृषि अधिकारी योजनाओं को विशेष रूप से लागू करे ताकी अधिक से अधिक किसान योजना से लाभान्वित हो सके
कार्यशाला के दौरान उपस्थित बैक अधिकारी, सहित अन्य अधिकारियों ने भी अपने विचार रखे । कार्यशाला में
जिला अग्रणी बैंक अधिकारी आरपी अरोड़ा, तथा
अजेंद्र सिंह जिला रिसोर्स पर्सन ने योजनाओं को विशेष रूप से क्रियान्वित करने के लिए मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम ऑफ़ पब्लिक कनेक्टिविटी का संयोजन करने के बारे में बताया,
जयपुर स्कूल नेट के मार्केटिंग मैनेजर संदीप सैनी बताया की आज किसान प्रशिक्षण लेकर अपनी युनिट लगाकर लधु उधोग स्थापित कर रहे है उन्होंने पुष्कर क्षेत्र के किसानों द्वारा गुकन्द ,आवला मुरबा ,ईत्र ,गुलाब जल सहित विभिन्न उत्पाद से लधु उधोग की स्थापित करने की जानकारी देते हुए विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी
बैंक डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर राम प्रकाश चौधरी दिनेश कुमावत कृषि अधिकारी पीएनबी, नेमारामजी एग्रीकल्चर मैनेजर पीएनबी, संतोष प्रजापत बंधन बैंक के मैनेजर, उमाशंकरजी एचडीएफसी बैंक, BRKGB BANK manager विकास शर्मा , जयपुर स्कूल नेट के मार्केटिंग मैनेजर संदीप सैनी और एसबीआई बैंक, पीएनबी बैंक बैंक ऑफ़ बडौदा सहीत विभिन्न बैंकों के मैनेजर उपस्थित रहे चार्टर्ड अकाउंटेंट दिव्या सोमानी और दीपाली गोयल ने भी विचार व्यक्त किये