भागीरथ चौधरी ने किया “मेरे गांव की मिट्टी” अभियान का शुभारंभ, कहा- रसायनमुक्त खेती समय की आवश्यकता

भागीरथ चौधरी ने किया “मेरे गांव की मिट्टी” अभियान का शुभारंभ, कहा- रसायनमुक्त खेती समय की आवश्यकता
Spread the love

भागीरथ चौधरी ने किया “मेरे गांव की मिट्टी” अभियान का शुभारंभ, कहा- रसायनमुक्त खेती समय की आवश्यकता

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने किया “मेरे गांव की मिट्टी” अभियान का शुभारंभ, कहा- प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार भी जैविक और प्राकृतिक खेती को दे रही है बढ़ावा

दिल्ली/जयपुर/अजमेर, 5 दिसंबर 2024

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने गुरुवार को अपने दिल्ली स्थित आवास से ‘मेरे गांव की मिट्टी – शुद्ध उगाओ, शुद्ध खिलाओ’ अभियान का शुभारंभ किया। इस अभियान की पहल भारत की प्रमुख मसाला कंपनी एमडीएच ने की है। इसका उद्देश्य किसानों को पेस्टीसाइड के दुष्परिणामों से अवगत कराना और उन्हें गुणवत्तापूर्ण तथा पेस्टीसाइड मुक्त फसलें उगाने के लिए प्रेरित करना है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीते 10 वर्षों में किसानों की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। लेकिन यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि किसान फसल की गुणवत्ता पर ध्यान दें। केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि ‘मेरे गांव की मिट्टी’ जैसी पहल न केवल किसानों की आय बढ़ाने में मदद करेगी बल्कि उनके खेतों की उर्वरता और उत्पादकता को भी बनाए रखेगी। यह अभियान किसानों को पेस्टीसाइड के प्रयोग को कम करने और अधिक स्वस्थ व स्वच्छ कृषि उत्पाद उगाने के लिए प्रोत्साहित करेगा।

भारतीय कृषि उत्पादों का वैश्विक बाजार : केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि दुनिया अब ऑर्गेनिक खेती की ओर देख रही है। पेस्टीसाइड-मुक्त उत्पादों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए, यह अभियान किसानों के लिए जागरूकता और मार्गदर्शन का माध्यम बनेगा। स्वस्थ खाना तभी संभव है जब किसान स्वस्थ उत्पाद उगाएं। केंद्रीय मंत्री ने भागीरथ चौधरी ने बताया कि भारतीय कृषि उत्पादों का निर्यात लगभग 55 अरब डॉलर का है, जिसमें मसालों का योगदान तेजी से बढ़ रहा है। वर्ष 2023-24 में मसालों के निर्यात में 12% की वृद्धि हुई है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस तरह के अभियानों से भारतीय मसाला उद्योग का आकार 2030 तक 20 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है।

राजस्थान के किसानों के लिए विशेष फोकस : राजस्थान में उगाए जाने वाले जीरा, धनिया, लाल मिर्च, और अन्य मसालों की गुणवत्ता को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने और उनकी आय बढ़ाने के लिए यह अभियान विशेष योगदान देगा। एमडीएच के सदस्य प्रेम अरोड़ा ने बताया कि यह कंपनी पेस्टीसाइड-मुक्त मसालों को ही प्रोसेस करती है और किसानों को इस दिशा में प्रेरित करने के लिए लगातार प्रयासरत है।

गणमान्य लोग रहे उपस्थित : इस मौके पर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रधान प्रेम अरोड, राजस्थान नागौर से सुरेश राठी, एमडीएच परिवार से शरद राठी, स्पाईस बोर्ड ऑफ इंडिया से दिनेश बिष्ट, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, जनरल सक्रेटरी और खाद्य तेल कारोबारी हमेंत गुप्ता, कैमीकल इंडस्ट्री एसोसिएशन के प्रधान प्रदीप गुप्ता, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जनरल सक्रेटरी और सदर बाजार फडरेशन के प्रधान राकेश यादव, एमडीएच के राजेन्द्र कुमार और सीपीएआई से बीके सभरवाल भी मौजूद रहे।

admin - awaz rajasthan ki

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *